Categories
Corona

झारखंड के 14 जिलों में कोरोना के मरीज, सबसे अधीक 38 संक्रमित मरीज रांची में…

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः सूबे में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। रांची में सबसे ज्यादा 38 कोरोना के एक्टिव केस हैं। पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड के 29 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटें में 1970 कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 29 कोरोना संक्रमित पाए गएं। रांची में 09, रामगढ़ में 01, देवघर में 04, दुमका में 02, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 01, हजारीबाग में 02, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 04 और लातेहार में 01 नया केस मिला है। वहीं लोहरदगा में 01 और देवघर में 04 कोरोना संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं।

कोरोना सैंपल की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.

Categories
Corona Latest News मुद्दा

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्नेह चला रही है फाईलेरिया रोको अभियान, 25 फरवरी तक चलेगा ये अभियान…

ब्यूरो रिपोर्ट- बोकारो…

बोकारोः बिरसा कैंपेन के स्नेह टीम द्वारा बोकारो जिला स्थित सेक्टर 1बी और सेक्टर 1सी में स्नेह की हेल्थ एंबेस्डर, आरती देवी और हेमंती देवी के साथ टीम की सदस्य, अनीता देवी, पुजू रानी, हिना परवीन रेशमा परवीन, पूनम कुमारी, लक्ष्मी देवी, फूलकुमारी, रेशमा समेत सहिया सहयोगियो की मदद से घर-घर जाकर फाईलेरिया बीमारी से बचाव के तरीके बताने के साथ साथ पाए गए फाईलेरिया मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया।

फाईलेरिया की दवा देते स्नेह की हेल्थ एंबेस्डर,आरती देवी और हेमंती देवी.

जानकारी देते चलें कि स्नेह, हेल्थ विभाग से जुड़कर फाईलेरिया बीमारी से बचाव के लिए कार्य कर रही है। डूर डू डूर जाकर लोगों को ये बताया गया की,फाईलेरिया कि दवा आखिर क्यों खानी चाहिए और कितने उम्र तक खाना चाहिए। इसके अलावा ये बीमारी कैसे फैलती है और इसके वायरस कितने समय बाद शरीर को नुकशान पहुंचाना शुरु कर देता है, इसकी भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्नेह की टीम ये कार्यक्रम आगामी 25 फरवरी तक चलाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, फायलेरिया का गोली खाना है, हाथी पाव मिटाना है, का नारा दिया गया है।

Categories
Corona मुद्दा

“ताजा खबर झारखंड” के खबर का असर- अधिकारी कोविड-19 वेरिफायरों को फोन कर जल्द ही बकाया राशि देने की कह रहे हैं बात…

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः कोविड-19 के दौरान कांके प्रखंड में 15 कोविड वेरिफयरों ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम किया था। ये लोग वेरिफायर सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक काम किया करते थें। लेकिन इन्हें अचानक नौकरी से निकाल दिया गया था। इतना ही नहीं 5 माह का वेतन भी इनका रोक दिया गया है। इनकी माने तो 15 कोविड वेरिफयरों का वेतन 11 लाख 25 हजार का भुगतान अब तक रोक कर रखा गया है। इस मामले को लेकर सभी वेरिफायरों ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाते रहें लेकिन इन्हे सही जानकारी नहीं दी जा रही थी।

बिते 20 दिसंबर को खबर का प्रसारण ताजा खबर झारखंड में प्रमुखता से किया गया थाः

पिछले 20 दिसंबर को इस खबर का प्रसारण “ताजा खबर झारखंड” में काफी प्रमुखता से किया गया। खबर के प्रसारण के बाद स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों में हडकंप मची और इन्होंने वेरिफायरों को फोन करना शुरु किया कि जल्द ही आप लोगों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन पदाधिकारी को निश्चित समय नहीं बता रहे थें, कि भुगतान कब होगा?

PMO के PG पोर्टल से भुगतान कर दिये जाने की मिलि जानकारीः

इस मामले पर भुक्तभोगी वेरिफायरों ने पीएमओ के पीजी पोर्टल पर जानकारी मांगी, जिसके बाद इन्हें जानकारी मिलि की वेतन का भुगतान पूर्व में ही कर दिया गया है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि, जिन वेरिफायरों ने काम किया, जिनका पांच-पांच माह का कूल 11 लाख 25 हजार रुपये बकाया है, इस राशि का भुगतान किसे किया गया है। वेरिफायरों ने “ताजा खबर झारखंड” से आशंका जताते हुए बताया कि कहीं ना कहीं हमारे वेतन की राशि का गबन कर लिया गया है। इन्होंने ये भी कहा कि मामला ताजा खबर झारखंड में प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है कि कहीं जांच ना शुरु हो जाए। इसलिए हमलोगों को फोन कर आश्वासन दिया जा रहा है।

सिर्फ कांके प्रखंड में ही नहीं कोविड-19 के दौरान अन्य प्रखंडों में भी हुआ है करप्शनः विधायक प्रतिनिधि

वेरिफायरों का साथ कांके विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि प्रशांत भूषण दे रहे हैं। इन्होंने बताया कि ये पुरा का पुरा मामला करप्शन का है। ये सिर्फ कांके प्रखंड के वेरिफायरों की बात नही है, बल्कि पुरे झारखंड में कोविड-19 के दौरान एक बड़ा करप्शन हुआ है। इस मामले की कमेटी गठित कर जांच होनी चाहिए। अगर जल्द ही इनका बकाया भुगतान नहीं किया जाता है, तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने के साथ-साथ इस मामले को विधायक से कह कर आगामी विधानसभा सत्र में भी उठवाया जाएगा।

कोविड-19 वेरिफायरों के खबर का प्रसारण 20 दिसंबर को किया गया था, जो आप देख सकते हैं…..

 

Categories
मुद्दा Corona

कोविड-19 के दौरान अपनी सेवा दे चुके 15 वेरिफायरों ने 5 माह के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर सीएम और उपायुक्त को लिखा पत्र..

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः कांके प्रखंड के कोविड वेरिफायर (V.L.E) अपने 5 माह के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री और राँची उपायुक्त से गुहार लगाई । मुख्यमंत्री को दिए आवेदन में कोविड वेरिफ़ायरो ने कहा कि, कांके प्रखंड मे कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांके प्रखंड में 15 लोगो को कोविड वेरिफायर (V.L.E) के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन विभाग की ओर से लगातार काम कराने के बाद भी  प्रखंड के 15 कंप्यूटर ऑपरेटरों को  5 महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। पूर्व में वेतन भुगतान करने को लेकर कई बार प्रखंड चिकित्सक प्रभारी को लिखित आवेदन  दिया, बावजूद हम लोगों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसकी शिकायत हमलोगों ने PG -पोर्टल (प्रतिलिपि संलग्न) के माध्यम से PMO से जब किया,  तो वंहा से पता चला कि हमारे मानदेय का भुगतान राँची सिविल सर्जन ऑफिस से हो चुका है, जबकि हमलोगों को यह राशि नही मिली है।

पीड़ितो ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राँची उपायुक्त से गुहार लगाई है कि, कांके प्रखंड में सभी कोविड वेरिफ़ायरो को 5 महीने का बकाया वेतन जल्द से जल्द भुगतान किया जाए साथ ही जो अधिकारी या कर्मियों के मिली भगत से हमलोगों के वेतन राशि का गबन किया गया है, उसकी जांच कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Categories
Corona मुद्दा

Covid-19 के दौरान 12-12 घंटे काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक नहीं मिला है पांच माह का वेतन, चिकित्सा प्रभारी को कर्मियों ने सौंपा मांग पत्र…

रिपोर्ट- वसीम अकरम

राँचीः कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोविड वेरिफायर (V.L.E) के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटरों को रखा गया था, लेकिन विभाग द्वारा काम कराने के बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटरों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस मामले पर कांके विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण के नेतृत्व में कांके प्रखंड के सभी कोविड-19 वेरीफायर, चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात अपनी मांगों से अवगत करवाया और मांगपत्र सौंपा।

मौके पर पीड़ित कर्मियों ने कहा कि, कोविड-19 महामारी के दौरान हम लोगों ने जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम किया। काम होने के बाद हम सभी 15 लोगों को हटा दिया गया और नए लोगों को कार्य पर रखा गया है। इसके बावजूद हम लोगों के 5 माह का वेतन 11 लाख 25 हजार रुपया बकाया है। पूर्व में बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर कई बार चिकित्सक प्रभारी, कांके को लिखित आवेदन दिया जा चुका है, बावजूद हम लोगों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है। हम लोगों ने 1 सप्ताह का समय दिया है। 1 सप्ताह के अंदर अगर भुगतान नहीं होता है, तो हम सभी लोग बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे।

इस मामले में कांके के वर्तमान चिकित्सा प्रभारी ने आश्वासन देते हुवे कहा है कि, यह मामला मेरे से पूर्व प्रभारी के कार्यकाल का है। मैं इस मामले की जांच कर कार्रवाई करूंगा।

मौके पर मौजूद कांके विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि, प्रभात भूषण ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात हुई है। 1 सप्ताह के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि होने के नाते मैं कांके विधायक, समरीलाल को इस मामले से अवगत कराने के साथ पार्टी फोरम में भी बात रखूंगा।

Categories
राजनीति Corona

सोनिया गांधी सहित प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ कामना के लिए राँची में हुआ हवन पूजन…….

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी……

Categories
Corona

डा. आर. के. जायसवाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 150 पुलिसकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य जांच, किया गया निःशुल्क दवा का वितरण…

रिपोर्ट- ताजा खबर झारखंड ब्यूरो…

रांचीः बुधवार, दिनांक-8 सितंबर को डा. आर के जायसवाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगातार सामाजिक दायित्व का निर्वाह्ण करते हुए निःशुल्क सामाजिक कार्य किया जाता रहा है। इसी कड़ी में समाज की सुरक्षा में तत्पर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य जांच के लिए भी राजधानी रांची के कोतवाली थाना परिसर में निःशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर में पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण, सुगर, रक्तचाप, की जांच के साथ-साथ कोरोना से बचाव के संबंध में भी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई। इस शिविर में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थें।

जांच में ज्यादातर पुलिसकर्मियों का रक्तचाप उच्च पाया गया और कई सुगर से पीड़ित थें, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों में रक्त की कमी भी देखी गई। मौके पर पीड़ित पुलिसकर्मियों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

चिकित्सा शिविर में डा. आर.के. जायसवाल, डा. अरुण, डा. एफ सिद्दिकी, प्रकाश कुमार, जाहिदा खातून, मो. इमरान, मनीषा कुमारी, और रानी कुमारी समेत अन्य कई लोगों ने अपना योगदान दिया।  

Categories
मुद्दा Corona

कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन ने हिन्दपीढ़ी और मिसिरगोंदा में लगाया कोविड टीकाकरण कैंप, कूल 158 लोगों ने लिया टीका…

ब्यूरो रिपोर्ट ताजा खबर झारखंड…

रांचीः दिनांक 03-09-2021 को कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन हिंदपीढ़ी और कांके प्रखंड के मिसिर गोंदा में किया गया। हिंदपीढ़ी में आयोजित टीकाकरण कैंप में 50 और कांके के मिसिर गोंदा में 108 लोगों ने टीका ‌लिया।

इस टीकाकरण अभियान में  केएसआरए के स्वयंसेवकों ने टीका लेने पहुंचे लोगों की मदद की।

मौके पर केएसआरए द्वारा लोगों के बीच 158 मास्क और सैनिटाइज़र का वितरण भी किया गया। मौके पर कर्रा सोसायटी के अध्यक्ष, सैयद शाफीन अली मौजुद रहें।

हिन्दपीढ़ी में इदरिया तंज़ीम के महासचिव और मिसिर गोंदा में वार्ड एक के पार्षद द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अपील भी जारी की गई, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और टीका लेकर स्वस्थ रहें।

जानकारी देते चलें कि UNICEF के सहयोग से KSRA के सोसल मोबिलाईज़र समुदाय के बीच नियमित  जाकर COVID टीकाकरण के बारे में जागरूकता अभियान चलाते हैं, साथ ही दौरान कोविड टीकाकरण को लेकर समुदायों में व्याप्त गलतफहमियों को दूर करते हैं।

कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन स्वयं सेवक लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक करते हुए.

हिन्दपीढ़ी और मिसिर गोंदा में आयोजित टीकाकरण कैंप में KSRA के निकहत परवीन, रीना सरकार, दशरथ नायक, जीशान आलम, अमृता राय, सारका नाज़, गणेश कुमार सिंह, मोहम्मद मिन्हाज, नाज़िया हसन, अनीशा कुमारी, सबिहा अली और मोहम्मद तौसीफ़ ने अपना योगदान दिया।

Categories
Corona

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक अनलॉक-3 की सभी शर्तों के साथ लागू रहेगी, कोई बदलाव नहीं, आदेश जारी…

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः झारखँड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आगामी 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक लागू रखने का निर्णय लिया है। राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इसके लिए आदेश जारी किया है। जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि अनलॉक-3 की सभी नियम और शर्तें 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अनलॉक-3 की शर्तें निम्नलिखित हैः

1.  सभी 24 जिलों में दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l

2. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगे l

3. शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगीl सिर्फ स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे l

4. शेष पाबंदी पूर्व की तरह जारी रहेंगी l

5. सिनेमा हॉल, क्लब, बार, बेंक्वेट हॉल, मल्टीप्लेक्स, बंद रहेंगे l

6. स्टेडियम, gymnasium, स्विमिंग पूल और पार्क बंद रहेंगे l

7. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे l

8. आँगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगीl

9. 5 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा l

10. विवाह में अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति l

11. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे l

12. जुलूस पर रोक जारी रहेगी l

13. बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी l

14. राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षा स्थगित रहेंगी l

15. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी l

16. निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए, दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास आवश्यक होगा l

17. कुछ अपवाद को छोड़कर दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine अनिवार्य होगा l

18. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है l

19. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l

Categories
Corona

होप फोर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने बोरियो पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आदिम जनजाति परिवारों के बीच चलाया जागरुकता कार्यक्रम, 50 परिवारों के बीच खाद्य सामाग्री और मास्क का किया वितरण..

ब्यूरो रिपोर्ट ताजा खबर झारखंड…

साहिबगंजः देश में कैंसर रोगियों के लिए काम करन वाली संस्था, “होप फोर कैंसर” झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बीमारी और कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर जागरुकता फैलाने का भी काम कर रही है। इसी कड़ी में “होप फोर कैंसर” संस्था द्वारा साहिबगंज जिला बोरियो प्रखंड के मोतीपहाड़ी पंचायत अंतर्गत कबड़ा गांव में कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था द्वारा ग्रामीणों के बीच खाद्या सामाग्री और मास्क को भी वितरण किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम से प्रेरित होकर आदिम जनजाति परिवारों ने वैक्सीन लेने की बात कहीः

कबड़ा गांव में संस्था के सदस्यों ने पहाड़िया जनजाति के लोगों के बीच कोरोना व कैंसर से बचाव की जानकारी देने के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी, साथ ही टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान ग्रामीणों को संस्था के सदस्यों ने टीकाकरण करवाते हुए संस्था के सदस्यों का फोटोग्राफ्स भी दिखाया, ताकि टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उसे दूर किया जा सके। ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता को समझने के बाद बताया कि कोरोना बीमारी और इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा दी जा रही कोविड़-19 टीका के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अब आपलोगों के माध्यम से जानकारी मिली है, तो ग्रामीण टीकाकरण जरुर करवाएंगे।

50 आदिम जनजाति परिवारों के बीच संस्था द्वारा खाद्य सामाग्री का वितरण किया गयाः

संस्था सदस्यों ने बताया की कोरोना बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण और एहतियात बरतना ही है। ऐसा करके हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और अपने परिवार को भी इस गंभीर बीमारी से बचा सकते हैं। संस्था द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के दौरान 50 आदिम जनजाति परिवारों के बीच खाद्य सामाग्री और मास्क का वितरण भी किया गया। संस्था की सदस्या पिंकी मुर्मू और शिखा पहाड़िन ने स्थानीय भाषा में भी ग्रामीणों को जागरुक किया, जिससे ग्रामीण काफी प्रेरित हुएं।

ज्यादा से ज्यादा जागरुकता अभियान चलाने की जरुरतः सीमा सिंह, मैनेजिंग ट्रस्टी, होप फोर कैंसर संस्था

वहीं संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि दूर दराज के ग्रामीण ईलाकों में काफी जोर-शोर से कोविड-19 वैक्सिनेशऩ को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाने की जरुरत है। यहां के ग्रामीणों को कोविड-19 वैक्सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमारी संस्था कैंसर के साथ-साथ कोरोना महामारी को लेकर भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है, ताकि विलुप्त होते जा रही पहाड़िया जनजाति के लोगों को बचाया जा सके।

जानकारी देते चलें कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 वैक्सिनेशन के बारे में ग्रामीणों को अब भी जानकारी नही है और कई जगहों पर कई तरह की अफवाहें भी फैलाई गई है, जिसके कारन लोग वैक्सीन लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरुकता अभियान चला कर ही वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा सकता है और कोरोना महामारी से बचाया जा सकता है।

जागरुकता कार्यक्रम में पिंकी मुर्मू, शिखा पहाड़िन, अमर दास और आशीष पाल समेत कई और सदस्य मौजुद थें।