झारखंड के 14 जिलों में कोरोना के मरीज, सबसे अधीक 38 संक्रमित मरीज रांची में…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः सूबे में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। रांची में सबसे ज्यादा 38 कोरोना के एक्टिव केस हैं। पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड के 29 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटें में 1970 कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 29 कोरोना संक्रमित पाए गएं। रांची में 09, रामगढ़ में 01, देवघर में 04, दुमका में 02, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 01, हजारीबाग में 02, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 04 और लातेहार में 01 नया केस मिला है। वहीं लोहरदगा में 01 और देवघर में 04 कोरोना संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं।
कोरोना सैंपल की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.