Categories
Latest News

झारखँड अलग राज्य बनाने का उद्देश्य और वर्तमान में झारखंड की स्थिति विषय पर आजसू का तीन दिवसीय महाधिवेशन, तैयारियां शुरु…

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा आजसू पार्टी का महाधिवेशन।

रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा महाधिवेशन।

महाधिवेशन में राज्य के सभी 32 हजार गांवों से लोग शामिल होंगे।

सुबे के कई प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थानों से भी लोग होंगे शामिल।

रांचीः स्व.विनोद बिहारी महतो की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजसू पार्टी द्वारा शनिवार को राज्यभर में लगभग 100 सभाओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आजसू, कांके प्रखंड कमिटी के बैनर तले बिरसा कृषि विश्वविद्यालय मैदान में प्रखंड अध्यक्ष अमन लाल शाहदेव की अध्यक्षता में बैठक की गई।

बैठक से पूर्व स्व. बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पां अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर आजसु पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता ने जानकारी देते हुवे कहा कि, सभी विधानसभा प्रभारियों को केंद्रीय महादिवेशन आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। महाधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, तीन दिवसीय 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को महधिवेशन राजधआनी रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। उद्धघाटन सत्र में झारखंड के सभी अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और झारखंड आंदोलनकारी आजसू के पूर्व नेतृत्वकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

महाधिवेशन में राज्य के सभी 32 हजार गांवों से लोग शामिल होंगे। मौके पर आजसु जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी ने कहा कि, आयोजन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। केंद्रीय महाधिवेशन में कुल 9 विषयों पर अलग-अलग सत्रों में चर्चा की जाएगी। इन सभी विषयों पर चर्चा के लिए संबंधित विषय के विशेषज्ञ शामिल होंगे और अपने विचार रखेंगे।

यह महाधिवेशन सिर्फ पार्टी का महाधिवेशन नहीं बल्कि झारखण्ड के माटी और मनुष्य का महाधिवेशन बने यह पहल जारी है। जनता की आम राय को एक मंच देने का प्रयास है और जनता की आम राय को एकमत राज्यमत बनाने की पहल है।  महाधिवेशन देश के सभी प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान जैसे आईआईटी, आईआईएम,एनआईटी, बीआईटी और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक और छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रखंड अध्यक्ष अमन लाल शाहदेव ने कहा कि महाधिवेशन को ले कर सभी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैनर-पोस्टर भी लगाया जाएगा ताकि कांके प्रखण्ड के अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय नेता नईम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोजिबुल अंसारी, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र भगत, किशोर महतो, सूरज मिश्रा, सुरेंद्र महतो, मुर्तजा खान, अजित कुमार कच्छप, पास महतो, जगलाल, मनोज महतो, हरिशंकर, रामलाल महतो, देवीचरण महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।

Categories
Latest News

नामकुम प्रखंड के हहाप पंचायत स्थित लिबुडीह सहित कई गांव में जलापूर्ति ठप्पः आरती कुजूर

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः गुरुवार 21 सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, आरती कुजूर और एफपीओ नामकुम की निदेशक अंजली लकड़ा ने नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के कई गांवों का दौरा किया । दौरे के क्रम में नामकुम प्रखंड के हहाप पंचायत स्थित लिबुडीह गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि इस बार कम बारिश के कारन धान की खेती प्रभावित हुई है। कम बारिश का असर धान के पैदावार में पड़ेगा। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि पूरे प्रदेश को सुखा ग्रस्त घोषित किया जाए।

पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने सरकार से की मांगः

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास का काम ठप्प पड़ा हुआ है। कई काम जो बरसात से पूर्व शुरु किया गया था वो अधूरा पड़ा हुआ है। गांव का जलमिनार खराब पड़ा है, जिसके कारण कई दिनों से जलापूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि, मुखिया से लेकर प्रखंड स्तर तक जानकारी दिया गया, बावजुद इसके पानी उपलब्ध करवाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है। हहाप पंचायत के ही लिबुडिह टुंगरी टोली, लिबुडीह टांगर टोली,  लिबुडीह नीचे टोली में नए चापाकाल की जरूरत है। कई बार कहने के बावजूद नए चापाकल नही लगाया गया है।

बैठक में आरती कुजुर, अंजली लकड़ा, चैतन मुंडा, सागर पाहन, डिंमराज पाहन, कुलदीप मुंडा, देवीदयाल मुंडा, एतवा मुंडा, बलका पाहन, रतनू पाहन, अर्जुन पाहन, सुखराम मुंडा, कार्तिक मुंडा, बालक महतो, करमसिंह मुंडा, हलु मुंडा, सिबोल मुंडा, डिंबा मुंडा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे

Categories
Latest News खेल-कूद

कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा देहरादुन में आयोजित चैंपियनशिप में पहले दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने काता में जीता ब्राउन मेडल

रिपोर्ट- सुनील कुमार, रांची…

रांचीः कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा देहरादुन में 4 दिवसीय ऑल इण्डिया केडेट एवं जूनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। 21 सितंबर को चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया जो 24 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व आधिकारिक रुप से स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड की टीम कर रही है।

चैंपियनशिप में भाग लेने देहरादुन पहुंचे टीम के सदस्य.

झारखंड से देहरादुन पहुंची टीम, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष, हांशी मानस सिन्हा, सचिव अमित कुमार चौधरी और टीम के कोच, शीतल टोपनो (झारखंड के एकमात्र एशियन कराटे खिलाड़ी) के देख-रेख में भाग ले रही है। 21 सितंबर को संपन्न हुए मैच में झारखंड की टीम, काता में ब्राउन मेडल जीतने में सफल रही है।

चैंपियनशिप में अपने प्रतिद्वन्दि से भीड़ते खिलाड़ी.

चैंपियनशिप में भाग ले रहे टीम के सदस्यों को सेंसाई के.के. सिंह, सेंसाई उदय कुमार, सेंसाई हेजाज अकसद, सेंसाई नरेंद्र सिन्हा, सेंसाई शशी पांडे, सेंसाई रंजीत मेहता, सेंसाई धनंजय श्रीवास्तव, सेंसाई श्रवण साहू एवं स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

जानकारी देते चलें कि, स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा जिन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर किया गया था, उन्हीं खिलाड़ियों को इस चैंपियनशिप में भाग लेना है, लेकिन कराटे कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा अपने निजी टीम को झारखंड की टीम बता कर इस चैंपियनशिप में भाग लेने देहरादुन पहुंचे, लेकिन इनकी टीम को झारखँड की ओर से खेलने पर रोक लगा दिया गया।

Categories
अपराध

भू-माफियाओं का नाम थानेदार ने सूची से हटा कर जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों का नाम भू-माफियाओं की सूची में डालाः आरती कुजूर

ब्यूरो रिपोर्ट, ताजा खबर झारखंड…

खरसीदाग थानेदार पर भू-माफियाओं को बचाने का आरोप।

 

पैसे लेकर भू-माफियाओं का नाम सूची से हटाया गया।

 

सरकारी नौकरी में रहे और जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे आम लोगों का नाम भू-माफियाओं की सूची में डाला गया।

 

आम लोगों को जमीन माफिया बता कर भूमाफियाओं को थाना प्रभारी पहुंचा रहे हैं लाभ।

 

आरती कुजूर ने ग्रामीण एसपी और रांची सांसद को मामले से करवाया अवगत।

रांचीः नामकुम प्रखंड की पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, आरती कुजूर ने नामकुम थाना के थानेदार पर गंभीर आरोप लगाया है। आरती कुजूर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान में झारखंड की विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जमीन लूट को लेकर भू-माफियाओं ने कई लोगों की सरे राह हत्या की घटना को अंजाम दिया है, जिस कारण राज्य सरकार ने सभी थानों को भू-माफियों की सूची बनाने का निर्देश दिया।

निर्दोषों को भू-माफियाओं की सूची में डाला और भू-माफियाओं से पैसे लेकर सूची से नाम हटा दिया गयाः आरती कुजूर

थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में सक्रीय भू-माफियाओं की सूची बनाई है, जिसमें कई त्रुटि है। थाना प्रभारियों ने जो सूची तैयार की है, उसमें भू-माफियाओं का नाम छोड़ कर वैसे लोगों का नाम डाल दिया गया है, जो अपनी जमीन बचाने के लिए खड़ा हुआ एक आम आदमी है। ऐसा ही एक उदाहरण रांची जिला नामकुम प्रखंड के खरसीदाग थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जिसमे जिन व्यक्तियों का नाम भू-माफियाओं की सूची में डाला गया है, उनमें से कुछ सरकारी नौकरी में रहे है और कुछ ने अपनी जमीन भू- माफियाओं से बचाने के लिए थाने में आवेदन दे रखा है या फिर उस व्यक्ति ने थाना के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाई l

भू-माफियाओं को लाभ पहुंचा रहे हैं खरसीदाग थाना प्रभारीः आरती कुजूर

थाना प्रभारी ये अच्छी तरह जानते हैं कि उनके थाना क्षेत्र में कौन-कौन भू-माफिया सक्रीय है। बावजुद उन पर कार्रवाई करने के बजाय उनसे पैसा लेकर उन भू-माफियाओं का नाम सूची से हटा दिया गया है। आम आदमी को भू-माफिया बता कर उन्हें तड़ीपार करने की तैयारी पुलिस कर रही है। ऐसा करके पुलिस भू-माफियाओं की मदद करने की तैयारी में है। ताकि जो व्यक्ति जमीन बचाने के लिए खड़ा है, उसे तड़ीपार कर दिया जाए और भू-माफिया उस जमीन पर आसाने से कब्जा कर सके।

रांची के ग्रामीण एसपी और सांसद से की गई मामले की शिकायतः

आरती कुजूर ने इस बात की शिकायत रांची जिला के ग्रामीण एसपी और रांची के सांसद संजय सेठ से की है। आरती कुजूर ने कहा है कि थाना प्रभारी निर्दोषों को जमीन माफिया बता कर प्रताड़ित कर रही है, जिस पर रोक लगाई जाए और दोषी भू-माफियाओं को सूचीबद्ध किया जाए।

Categories
मुद्दा Latest News

धनबाद के गोंदूडीह में तीन महिला जमींदोज, बचाव कार्य जारी…

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

  • धनबाद के गोंदूडीह में तीन महिला जमींदोज।
  • गोंदूडीह माइंस तक जाने वाले रास्ते में तेज आवाज के साथ बना बड़ा गोफ।
  • उपर से जा रहीं तीन महिलाएं जमींदोज।
  • बचाव कार्य जारी।
  • बीसीसीएल और जिला प्रशासन में हडकंप।

धनबाद : BCCL के कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कोलियरी में संचालित ऑउट सोर्सिंग कंपनी में रविवार को एक बार फिर से भू-धंसान की बड़ी घटना हुई। इस घटना में तीन महिलाएं जमींदोज हो गयी। घटना के बाद BCCL के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया। सभी मौके पर पहुंच कर महिलाओं को रेस्क्यू कर उन्हे निकालने के लिए मौके पर लगे हुए हैं।

घटना के बाद घटना स्थल पर उपस्थित स्थानीय लोग.

रास्ते से जा रहे अन्य लोगों की नजर जमींदोज होते महिलाओं पर पड़ीः

बताते चले की गोंदूडीह कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में रविवार को कांटा घर से गोंदूडीह माइंस तक जाने वाले रास्ते में तेज आवाज के साथ बड़ा गोफ बन गया। उसी वक्त रास्ते से तीन महिलाएं जा रही थीं जो जमींदोज हो गईं। उस रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों की नजर इस घटना पर पड़ी, उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया।

सुरक्षा के मद्देनजर घटना स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मी.

तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की रहने वालीः

मामले की सूचना मिलने के बाद BCCL प्रबंधन, जिला प्रशासन और सीआईएसएफ मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। गोफ में गिरी महिलाओं को निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जमींनदोज हो चुकी महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की बताई जा रही हैं।

समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारीः

BCCL के कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कांटा घर से गोंदूडीह माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क पर आउटसोर्सिंग कंपनी ट्रांसपोर्टिंग करती है। इस ट्रांसपोर्टिंग रोड का इस्तेमाल धोबीकुली के अलावा अन्य बस्ती के लोग भी आवागमण के लिए करते हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है।

Categories
Latest News ब्रेकिंग न्‍यूज

धनबाद के गोंदूडीह में जमीन फटी, तीन महिलाएं जमींदोज, क्षेत्र में अफरातफरी, बचाव कार्य जारी ……….

रिपोर्ट :- अशोक कुमार….

धनबाद : BCCL के कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कोलियरी में संचालित ऑउट सोर्सिंग कंपनी में रविवार को एक बार फिर से भू धंसान की बड़ी घटना हुई। इस घटना में तीन महिलाएं जमींदोज हो गयी। जिसके बाद BCCL अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सभी लोग मौके पर पहुंच महिलाओं को रेस्क्यू कर उन्हे निकालने के लिए मौके पर लगे हुए है।

आप को बताते चले की गोंदूडीह कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में आज कांटा घर से गोंदूडीह माइंस तक जाने वाली रास्ते में तेज आवाज के साथ बड़ा गोफ बन गया, उसी वक्त उसी रास्ते से जा रही तीन महिलाएं उसकी चपेट में आकर उसमे समा गई। उधर से जा रहे कुछ लोगों को जैसे ही जानकारी मिली हो हल्ला कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जिसने सुना घटनास्थल की तरफ दौड़ा भागा। मामले की सूचना मिलने के बाद BCCL प्रबंधन, जिला प्रशासन और सीआईएसएफ मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गए। गोफ में गिरी महिलाओं को निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जमीन में दबी तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की बताई जा रही हैं।

बता दें कि BCCL के कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कांटा घर से गोंदूडीह माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क पर आउटसोर्सिंग कंपनी ट्रांसपोर्टिंग करती है। इस ट्रांसपोर्टिंग रोड का इस्तेमाल धोबीकुली के अलावा अन्य बस्ती के लोग भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज रविवार को इसी सड़क पर गोफ बनने से तीन महिलाएं उसमें दब गयीं। बताया जा रहा है की सड़क पर तीनों महिलाएं किस काम से जा रही थी जितनी मुंह उतनी बात सामने आ रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था।

Categories
अपराध Latest News

29 अगस्त को अर्धनग्न कर भीड़ ने महिला को पीटा, लेकिन 14 सितंबर तक मामला दर्ज नहीं किया गया, घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र की….

रिपोर्ट- संजय वर्मा

सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित टयशरा गांव में आदिवासी महिला लाली मिंज को अर्द्धनग्न कर पीटते हुए घुमाया गया।
घटना 29 अगस्त को हुई है, लेकिन 14 सितंबर तक थाने में केस दर्ज नहीं किया गया है।
8 सितंबर को पीड़िता द्वारा डीजीपी को स्पीड पोस्ट कर आवेदन देने के बाद 13 सितंबर को एसटीएससी थाना प्रभारी पहुंचे पीड़िता के घर, लेकिन 14 सितंबर तक केस दर्ज नहीं किया गया।
पीड़िता, रैयत नारायण सिंह से लिज पर जमीन लेकर खेती करती है और पंचम प्रसाद पीड़िता को उस जमीन से खदेड़ना चाहता है।
आरोपी पंचम सिंह पीड़िता, लाली मिंज का सिंचाई पंप और खेत में घेराबंदी के लिये लगाया गया तार उखाड़ कर पूर्व में ही ले जा चुका है।
रांचीः घटना 29 अगस्त 2023 की सिमडेगा जिला, कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टयशरा गांव की है, जहां भीड़ ने एक आदिवासी महिला, लाली मिंज को बीच सड़क जम कर पीटा, फिर उसके कपड़े फाड़ कर अर्धनग्न करते हुए आधा किलोमीटर दूर उसके घर तक ले गया। यहां पहुंच कर भीड़ ने लाली मिंज के बेटी के साथ भी इसी तरह की हरकत करने की कोशिश की, लेकिन लाली मिंज ने किसी तरह अपने आप को भीड़ से बचाते हुए घर के अंदर जा कर अंदर से दरवाजा बंद कर अपने आप को बचाया।
कोलेबिरा थाना प्रभारी ने दर्ज नहीं किया मामला, सुलह करने के लिए कहाः पीड़िता
घटना की सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा थाना, पीड़िता लाली मिंज के घर पहुंची और उसे थाना ले गई। महिला ने मुख्य आरोपी, पंचम प्रसाद और अन्य के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, लेकिन थाना प्रभारी ने आरोपी पंचम प्रसाद से सुलह करने की बात कह कर मामला दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी ने पीड़िता से कहा कि, तुम गरीब हो केस नहीं लड़ सकती हो।
आखिर क्यों कोलेबिरा थाना प्रभारी ने समझौता करने के लिए कहा, ये जांच का विषयः
यहां एक महिला को बीच सड़क अर्धनग्न कर पीटा गया, उसकी गरीमा को ठेस पहुंचाया गया, जो एक क्रिमिनल केस के दायरे में आता है, बावजुद इसके थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए, क्यों सुलह करने की बात कही ये जांच का विषय है।
भीड़ को पंचम प्रसाद जमीन देने का लालच दे कर उकसा रहा थाः लाली मिंज, पीड़िता
घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता लाली मिंज ने बताया कि पंचम प्रसाद, राजेश प्रसाद, अनूप प्रसाद और निरंजन सिंह, बार-बार महिलाओं को मुझे मारने के लिए उकसाते रहें। पंचम प्रसाद भीड़ में मौजुद लोगों को ये कह रहा था कि, इसका मोबाईल फोन छिन लो, इसका कपड़ा फाड़ो और जहां-जहां घुमाना है घुमाओ। सभी को 10-10 डिसमील जमीन दे लिख देंगे। यहां महिलाओं ने मेरा पुरा सामान और मोबाईल फोन लूट लिया। मेरे सलवार सूट को आगे और पीछे से खिंच-खिंच कर फाड़ दिया और मुझे अर्धनग्न कर बहुत पीटा, फिर घसीटते हुए मेरे घर तक ले जाया गया। घर के पास पहुंच कर मुझे पीट रही लक्ष्मी देवी और गीता देवी ने कहा कि, इसकी बेटी को भी खिंच कर निकालों और उसको भी मारो।
सिमडेगा एसपी को भी आवेदन देने पर नहीं हुई कोई कार्रवाईः
पीड़िता, लाली मिंज ने आगे बताया कि थाना प्रभारी ने जब मेरा केस दर्ज नहीं किया, तो दूसरे दिन मैं एसपी ऑफिस जाकर एसपी को भी आवेदन दी, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। इसके बाद मैं एस.टी.एस.सी. थाना भी गई लेकिन वहां भी केस दर्ज नहीं किया गया।
पंचम प्रसाद नारायण सिंह की जमीन हड़पना चाहता है, इसलिए मुझे प्रताड़ित कर रहा हैः लाली मिंज, पीड़िता
लाली मिंज ने घटना के पीछे का कारन बताते हुए बताया कि पंचम प्रसाद मुझे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। जिस जमीन पर मैं खेती कर अपने परिवार का जिविकोपार्जन करती हूं, वह जमीन मैंने लीज पर जमीन के रैयत, नारायण सिंह से 2017 से लेकर 2025 तक के लिए लिज पर लिया है। जिसका एग्रीमेंट पेपर भी मेरे पास मौजुद है। मुझे उस जमीन से हटाने के लिए पंचम प्रसाद ने मेरे खेत में तार से किया गया घेराबंदी को उखाड़ दिया और सिंचाई के लिए खेत में रखा गया मोटर पंप भी अपने साथ ले गया। जब मैं इस मामले को लेकर थाना गई, तो मुझसे ये कहा गया कि सब सामान जो पंचम ले गया है तुम्हारे घर पहुंचा देगा, लेकिन आज तक मुझे नहीं लौटाया गया है।
रैयत नारायण सिंह ने लाली मिंज को 7 एकड़ जमीन लिज पर दिया है, उसकी एग्रीमेंट कॉपी.
लाली मिंज को लिज पर जमीन मैंने दिया हैः नारायण सिंह, जमीन मालिक
जमीन मालिक नारायण सिंह ने भी पीड़िता, लाली मिंज की बात का समर्थन करते हुए कहा कि, ये जमीन हमारी है मैंने ही लाली मिंज को लिज पर दिया है, जिसका खाता नम्बर 35 प्लॉट नम्बर 1254 और 1255 है। कूल रकबा 7 एकड़ 32 डिसमील जमीन है। मैं जाति से भोक्ता आदिवासी हूं और ये जमीन 1932 का खतियानी जमीन है। पंकज प्रसाद फर्जी कागजात बना कर इस जमीन पर दावा कर रहा है, जो गलत है। ये जमीन हमलोगों ने बेचा ही नहीं है। पंकज प्रसाद ने मेरे जमीन में से 10 डिसमील जमीन अपना बता कर एक आदिवासी परिवार को ही बेच दिया है, जिसमें वे लोग घर बना कर रह रहे हैं। ये मामला सी.ओ. के पास भी पहुंचा है। चुंकि लाली मिंज को मैंने अपना जमीन लिज पर दिया है, इसलिए इसे यहां से भगाने के लिए पंचम प्रसाद बार-बार परेशान कर रहा है।
8 सितंबर को राज्य पुलिस के मुखिया, अजय कुमार सिंह को आवेदन देने के बाद एससी/एसटी थाना की पुलिस पहुंची पीड़िता के घरः   
घटना के 15 दिनों बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना होता देख बीते 8 सितंबर को लाली मिंज ने झारखंड के डीजीपी, अजय कुमार सिंह को स्पीड पोस्ट कर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई। वहीं खूंटी के सांसद सह जनजातिय मामलों के मंत्री, अर्जुन मुंडा को वाट्स एप्प कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद 13 सितंबर को एससी/एसटी थाना के प्रभारी, रंजन रवि पीड़िता, लाली मिंज के घर पहुंचे और बयान दर्ज किया। पीड़िता लाली मिंज ने बयान के संबंध में बताया कि, बयान दर्ज करने के लिए एसटीएससी थाना के थाना प्रभारी, रंजन रवि अकेले पहुंचे थें। उनके साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी।
HTTPS://YOUTU.BE/5TGJKFYWNW0?SI=UGCRAEFO8TYE4BVQ
घटना के 14 दिनों बाद तक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गयाः
पीड़ित महिला से बयान 13 सितंबर को लिया गया और 14 सितंबर तक आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी थाना में केस दर्ज नहीं किया गया है। इस बाबत पुछे जाने पर थाना प्रभारी, रंजन रवि ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। जब उनसे पुछा गया कि अर्धनग्न कर महिला को पीटा गया और सड़क पर घसीटते हुए उसे 500 मीटर दूर उसके घर तक ले जाया गया, जो एक क्रिमिनल केस है, बावजुद इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया क्यों? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई सबुत नही मिली है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे मेः
पुलिस इस मामले को काफी हल्के में ले रही है, जबकि महिला को अर्धनग्न कर उसके साथ मारपीट कर बीच सड़क में घसीटना एक गंभीर अपराध है, जो धारा 354 के अंतर्गत आता है। यहां एक महिला के सम्मान को व्यक्ति विशेष के उकसावे पर भीड़ ने क्षति पहुंचाने का काम किया है, इसलिए आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कानून सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन घटना के 15 दिनों बाद तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाना सिमडेगा पुलिस की मंशा पर संदेह उत्पन्न करता है, जिसकी जांच होनी चाहिए।
Categories
अपराध

धनबाद के बाद अपराधियों ने गोविंदपुर में भी दहशत फैलाना किया शुरु, खालसा होटल के बाहर भी किया बम विस्फोट…

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबाद : धनबाद शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दहशत फैलाने के बाद अब अपराधियों ने गोबिंदपुर की ओर रुख किया है। सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी खालसा होटल के समक्ष पहुंचे और दो बम धमाका कर भाग खड़े हुएं। चुंकि ये बम किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि खाली स्थान पर किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि, धनबाद की तरह यहां भी ये अपराधी दहशत कायम कर रंगदारी की मांग करने वाले हैं।

शक्तिशाली बम नहीं थाः

अपराधियों द्वारा जिस बम का विस्फोट प्रतिष्ठानों के समक्ष किया जा रहा है, वो कोई शक्तिशाली बन नहीं, बल्कि डब्बे में बारुद भर कर सुतली लपेट कर बनाया गया, सुतली बम है, जिसके विस्फोट से काफी तेज आवाज होती है और लोग डर जाते हैं, जो अपराधियों का मक्सद भी है।

बम विस्फोट करने का उद्देश्य सिर्फ दहशत कायम करना हैः

खालसा होटल के सामने दिन हो या रात, हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन अपराधियों ने यहां उस वक्त विस्फोट किया जब, सुबह के समय यहां सन्नाटा पसरा था। घटना की खबर मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस के अलावा जिले के ऊंच पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थल का मुआयना किया।

घटना के बाद खालसा होटल परिसर का मुआयना करते अधिकारी.

व्यापारी और आम लोगों को डरने की जरुरत नहींः पुलिस कप्तान 

पुलिस का मानना है कि एक विशेष अपराधी गिरोह मध्यम वर्ग के व्यापारियों को टारगेट कर खौफ कायम करने के प्रयास में लगी है, ताकि व्यापारी आसानी से रंगदारी देने के लिए तैयार हो जाएं। पुलिस कप्तान ने कहा आगे कहा कि व्यापारी और आम लोगों को डरने की जरुरत नहीं है। इस गिरोह के लोग जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Categories
अपराध

धनबाद समाहरणालय के रिकॉर्ड रूम में कार्यरत प्रधान लिपिक चढ़ा एसीबी के हत्थे…

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबाद : धनबाद एसीबी की टीम ने शनिवार को एक बार फिर धनबाद समाहरणालय में कार्यरत्त प्रधान लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिले में कई रिश्वतखोर अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस एसबीपी के हत्थे चढ़ चुके हैं, बावजुद इसके रिश्वतखोंरों में तनिक भी खौफ नही है।

एसीबी की कार्रवाई से धनबाद समाहरणालय के कर्मचारियों में मची खलबली…

इस बार एसीबी नें समाहरणालय के रिकॉर्ड रूम में कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्णनंदू चौधरी को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने प्रधान लिपिक के घर की भी तलाशी ली, हालांकि उनके घर से टीम को कुछ भी हाथ नही लगा। गिरफ्तार करने के बाद प्रधान लिपिक को एसीबी की टीम अपने साथ एसीबी कार्यालय ले आई। इस कार्रवाई के बाद समाहरणालय में खलबली मची हुई है।

दस्तावेज उपलब्ध करवाने के एवज में प्रधान लिपिक ने मांगी थी रिश्वत…

मिली जानकारी के अनुसार मनियाडीह (टुंडी) के रहने वाले उमेश सिंह से प्रधान लिपिक ने दस्तावेज के एवज में छह हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। काफी मान मनोवल के बाद चार हजार रूपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद उमेश सिंह ने प्रधान लिपिक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद एसीबी ने जांच पड़ताल कर मामले को सही पाया, फिर रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाते हुए रिश्वत के रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Categories
Latest News अपराध

धनबाद के बाद अपराधियों ने गोविंदपुर को बनाया निशाना, खालसा होटल पर सुतली बम फोड़ दहशत फैलाने का किया प्रयास…….

रिपोर्ट:- अशोक कुमार….

धनबाद : धनबाद में कई प्रतिष्ठानों में दहशत फैलाने के बाद अब अपराधियों ने गोबिंदपुर की ओर रुख किया। सोमवार के दिन एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये और गोबिंदपुर के प्रतिष्ठित होटल खालसा के बाहर दो बमों का धमाका कर फरार हो गए। अब इसे आप क्या कहेंगे इससे तो यही लगता है की ये अपराधी सन्नाटा देख किसी ना किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने सुतली बम फोड़ माहौल बनाओ, मिला तो ठीक नहीं मिला तो भी ठीक दहशत तो कायम रहेगा।लगता है यह अपराधी इसी फार्मूले पर चल रहे है। तभी तो आज गोबिंदपुर के खालसा होटल के सामने बदमाशों ने सुतली बम फेंक दहशत फैलाने का काम किया।

धनबाद में आज के दिनों में ये अपराधी जिस प्रकार से छीछोरापन का उदाहरण पेश कर रहे है। उससे लगता है की उनकी मानसिकता सिर्फ माहौल बनाना है। आए दिन बाइक पर दो या तीन अपराधी सवार होते हैं और इनके निशाने पर मध्यम वर्ग के व्यापारी ही होते हैं। इनकी मानसिकता यही रहती होगी की शायद मध्यम वर्ग के व्यापारी जल्दी डर जाएंगे और उनकी मंशा पूरी हो जाएगी। अभी हाल की घटनाओं में यह देखा गया है की ये अपराधी बाइक से दुकान को टार्गेट कर धमाका कर भाग खड़े होते हैं। अक्सर देखा गया है की यह अपने टार्गेट के सामने सन्नाटा देख कर ही धमाका करते हैं और फरार हो जाते है।

अब आज की ही घटना को ले लीजिए खालसा होटल के सामने भी कुछ ऐसा ही हुआ। यूं तो दिन हो या रात खालसा होटल के सामने भीड़ रहती है और लोगों का चहलकदमी बनी रहती है। बदमाशों ने आज सुबह ही होटल के सामने धमाका कर दिया और फरार हो गए। जिसके बाद गोविंदपुर पुलिस के अलावा जिले के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच सीसीटीवी का फुटेज खंगाल बदमाशो का सुराग ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। वही पुलिस ने इन घटनाओं से लोगों को नही डरने की बात कही। उन्होंने कहा कि बदमाश जल्द ही पकड़े जाएंगे।