मुहर्रम और घूरती रथ यात्रा को लेकर पिथोरिया थाने में हुई शांति समिति की बैठक.

0

रिपोर्ट – वसीम अकरम…
रांची (कांके प्रखंड)- मुहर्रम पर्व और घूरती रथ मेला को लेकर पिठौरिया थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी समुदाय के लोगो ने त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया।
बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिये। पिठौरिया सेंट्रल मुहर्रम कमिटी पिठौरिया के अध्यक्ष, सुभान अंसारी ने बताया कि पिठौरिया में मुहर्रम त्योहार के दौरान आसपास गावो के सभी अखाड़ों से हजारों की संख्या में जुलूस पहुँचती है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में महिला और पुरूष पुलिस बलों की तैनाती की जाए, ताकि त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। अध्यक्ष सुभान ने बताया कि 17 जुलाई को बाइक जुलूस और 18 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस पिठौरिया में निकाली जाएगी।

शांति समिति के सदस्यों के सुझावों को सुनने के बाद इंस्पेक्टर महेश्वर प्रसाद रंजन ने इस सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया।

वही मौके पर मौजूद पूर्व जिला परिषद सदस्य सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष आजसू पार्टी, हकीम अंसारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हम सभी समुदाय के लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं और सभी लोग मिलजुल कर ही त्योहार को मनाते आ रहे हैं निश्चित तौर पर मोहर्रम का जुलूस और घूरती रथ मेला दोनों त्यौहार को सद्भावना भाईचारगी से मनाया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए हकीम अंसारी ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह से बचे और त्यौहार में हुड़दंगियों को भी जुलूस में शामिल नही होने दे।

बैठक में मुख्य रूप से एसआई सुनील कुमार दास, मोबिन खान, अमृत प्रसाद, पूर्व जीप सदस्य मोजिबुल अंसारी, ऐनुल हक अंसारी, सुभान अंसारी, सलिल अंसारी, सरवर खान, मुश्ताक आलम, हाफिज अंसारी, दिलेश्वर साहू, दीपक कुमार, सरवन गोप, कृष्णा चौरसिया, फिरोज आलम, इकबाल अंसारी, वसीम अकरम, जुल्फान खान, फारूक खान, सुरेश राम, सफदर अली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.