कांके के बुकरु में सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसआई का पकड़ा कॉलर, 6 घंटे बाद जाम हटाया गया…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरु गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बुकरु निवासी 15 वर्षीय पवन मुंडा, पिता संतोष मुंडा की मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह लगभग 11 बजे की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुकरु चौक के समीप रांची पतरातू मार्ग 6 घंटा जाम रखा, जिसके कारन सड़क के दोनो छोर पर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक सड़क जाम हो गया।

बाईक राईडर्स के धक्के से पवन की हुई मौतः प्रत्यक्षदर्शी महिला

घटना के संबध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पवन मुंडा बाढ़ू स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा कर अपने घर लौट रहा था, इसी बीच पवन सड़क पार करना चाह रहा था, तभी तेज गति से आ रहे बाइक राइडर्स के समूह में से एक बाइक सवार जिसके बाईक का नम्बर जेएच-24 ई 4864 है, उसने पवन के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रहे दूसरे बाईक राईडर्स ने भी पवन के बाईक को जोरदार धक्का मारा, जिसका बाईक नम्बर जेएच 01-ईवी 6405 है। इस जोरदार धक्के से पवन मुंडा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं दोनों बाइक राइडर्स भी गंभीर रुप से घायल हो गएं।

धक्का मारने वाले दोनों बाईक राईडर्स भी गंभीर रुप से हुवे घायलः

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और दोनों घायल बाइक राइडर्स को बंधक बना लिया। दुर्घटना में पवन मुंडा की मौत और आरोपियों को बंधक बनाए जाने की सूचना पा कर स्थानीय कांके और पिठोरिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बंधक बना कर रखे गए दोनों घायल बाइक राइडर्स को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिये रिम्स भेज दिया। यहां पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगें। मौके पर पहुंचे बीडीओ विजय कुमार व कांके थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने ग्रामीणो को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी व आरोपी बाइकर्स को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थें। आक्रोशित ग्रामीणों में शामिल महिलाओं ने पिठोरिया थाना के एसआई, मोबिन खान का कॉलर पकड़ कर धक्का-मुक्की कर दोनों बाइकर्स को बुलाने की मांग करते रहें। मौके पर कुछ बुद्धिजीवियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया।

काफी मशक्कत के बाद शायं 5ः30 बजे जाम हटाया गयाः

लगभग 6 घंटे की रस्साकशी के बाद देर शायं 5.30 बजे जाम हटाया गया। बीडीओ विजय कुमार द्वारा 10 लाख रुपया मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राशि का भुगतान करने के लिखित आश्वसन के बाद जाम हटाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.