सुकुरहुटू के उतरी पंचायत भवन में अत्याधुनिक तकनीक से लैस लाइब्रेरी का विघायक, समरीलाल ने किया उद्घाटन.

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांकें प्रखंड)- सुकुरहुटू के उतरी पंचायत भवन में मंगलवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश लाईब्रेरी का उद्घाटन विधायक, समरीलाल ने फीता काटकर किया। राज्य सरकार की ओर से अत्याधुनिक तकनीक से लैश लाइब्रेरी में साहित्य,काव्य,प्रतियोगिता परीक्षा आदि से सुसज्जित किताबें उपलब्ध करवाई गयी है। छात्र-छत्राएं यहां आकर निःशुल्क पढ़ाई कर लाभ उठा सकते है। लाईब्रेरी में कम्पयूटर,प्रिटंर,इंवर्टर की सुविधा,सोलर लाईट की भी व्यवस्था की गई है। यहां छात्र-छात्राएं एंडवास कोर्स के साथ जरुरत पड़ने पर अपनी डाॅक्यूमेंटस भी प्रिंट करवा सकते है। कांके प्रखंड के कुल 32 पंचायतों में से 10 पंचायत भवनों में लाइब्रेरी खोलने की योजना का चयन किया गया है। मौके पर बीडीओ विजय कुमार,प्रखंड उपप्रमुख अंजय बैठा,जिप सदस्य सुषमा देवी,मुखिया रामलखन मुंडा,प्रभात भूषण,पूर्व मुखिया बादल मुंडा,दीपक महतो सहित कई लोग उपस्थित रहें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.