बुकरु में बिजली का तार दुरुस्त करने पहुंच बिजलीकर्मी के साथ असमाजिक तत्वों ने किया मारपीट, बिजली कर्मी घायल…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- कांके थाना अंतर्गत बुकरु चामा गांव में बिजली दुरुस्त करने पहुंचे लाइनमैन, नईम अंसारी से रविवार की रात लगभग 10.30 बजे कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी आकाश कच्छप और अघनु गाड़ी और अज्ञात 6-7 लोगो ने जमकर मारपीट की। मारपीट में लाइनमैन नईम अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गएं। सर पर गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने के बाद तत्काल कांके पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुके थें। कांके पुलिस और परिजनों के सहयोग से देर रात कांके स्वास्थ केंद्र में बीजली कर्मी नईम अंसारी का प्राथमिक उपचार किया गया।
थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी.
मामले को लेकर बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पिठौरिया ने कांके थाना में मारपीट के आरोपी, आकाश कच्छप, अघनु गाड़ी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 10.30 बजे बुकरू चामा में बिजली का तार गिर गया था, जिसकी मरम्मति के लिए लाइनमैन नईम अंसारी अपने सहयोगी मालिक अंसारी के साथ वहां पहुँचे थे। वहीं 7-8 की संख्या में पहले से ही कुछ लोग वहां मौजूद थे, और लाइनमैन से उलझ गए, फिर मारपीट करने लगें। इसी दौरान उस रास्ते से ही एक कार्यक्रम से घर लौट रहे युवा कांग्रेस रांची महानगर अध्यक्ष, जमील अख्तर ने मारपीट कर रहे बदमाशों के चुंगल से लाइनमैन नईम अंसारी को बचाया और घटना की सूचना पीड़ित, नईम अंसारी ने अपने परिजनों और कांके थाना को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हलांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो चुके थें।
बिजली कर्मी के साथ हुए मार-पीट के घटना की आजसू पार्टी रांची जिला, कार्यकारी अध्यक्ष, हकीम अंसारी, उपाध्यक्ष मो सफीउल्लाह अंसारी और मजीबुल अंसारी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, पुलिस प्रशासन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा है कि इस भीषण गर्मी में बिजली कर्मी 24 घंटा सेवा दे रहे हैं और उनके साथ इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।