रिपोर्ट- वसीम अकरम
राँचीः कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोविड वेरिफायर (V.L.E) के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटरों को रखा गया था, लेकिन विभाग द्वारा काम कराने के बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटरों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस मामले पर कांके विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण के नेतृत्व में कांके प्रखंड के सभी कोविड-19 वेरीफायर, चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात अपनी मांगों से अवगत करवाया और मांगपत्र सौंपा।
मौके पर पीड़ित कर्मियों ने कहा कि, कोविड-19 महामारी के दौरान हम लोगों ने जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम किया। काम होने के बाद हम सभी 15 लोगों को हटा दिया गया और नए लोगों को कार्य पर रखा गया है। इसके बावजूद हम लोगों के 5 माह का वेतन 11 लाख 25 हजार रुपया बकाया है। पूर्व में बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर कई बार चिकित्सक प्रभारी, कांके को लिखित आवेदन दिया जा चुका है, बावजूद हम लोगों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है। हम लोगों ने 1 सप्ताह का समय दिया है। 1 सप्ताह के अंदर अगर भुगतान नहीं होता है, तो हम सभी लोग बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मामले में कांके के वर्तमान चिकित्सा प्रभारी ने आश्वासन देते हुवे कहा है कि, यह मामला मेरे से पूर्व प्रभारी के कार्यकाल का है। मैं इस मामले की जांच कर कार्रवाई करूंगा।
मौके पर मौजूद कांके विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि, प्रभात भूषण ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात हुई है। 1 सप्ताह के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि होने के नाते मैं कांके विधायक, समरीलाल को इस मामले से अवगत कराने के साथ पार्टी फोरम में भी बात रखूंगा।