स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्नेह चला रही है फाईलेरिया रोको अभियान, 25 फरवरी तक चलेगा ये अभियान…

0
10

ब्यूरो रिपोर्ट- बोकारो…

बोकारोः बिरसा कैंपेन के स्नेह टीम द्वारा बोकारो जिला स्थित सेक्टर 1बी और सेक्टर 1सी में स्नेह की हेल्थ एंबेस्डर, आरती देवी और हेमंती देवी के साथ टीम की सदस्य, अनीता देवी, पुजू रानी, हिना परवीन रेशमा परवीन, पूनम कुमारी, लक्ष्मी देवी, फूलकुमारी, रेशमा समेत सहिया सहयोगियो की मदद से घर-घर जाकर फाईलेरिया बीमारी से बचाव के तरीके बताने के साथ साथ पाए गए फाईलेरिया मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया।

फाईलेरिया की दवा देते स्नेह की हेल्थ एंबेस्डर,आरती देवी और हेमंती देवी.

जानकारी देते चलें कि स्नेह, हेल्थ विभाग से जुड़कर फाईलेरिया बीमारी से बचाव के लिए कार्य कर रही है। डूर डू डूर जाकर लोगों को ये बताया गया की,फाईलेरिया कि दवा आखिर क्यों खानी चाहिए और कितने उम्र तक खाना चाहिए। इसके अलावा ये बीमारी कैसे फैलती है और इसके वायरस कितने समय बाद शरीर को नुकशान पहुंचाना शुरु कर देता है, इसकी भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्नेह की टीम ये कार्यक्रम आगामी 25 फरवरी तक चलाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, फायलेरिया का गोली खाना है, हाथी पाव मिटाना है, का नारा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.