रिनपास की जमीन के हस्तांतरण का होगा जोरदार विरोध: अनिल टाईगर

0
9

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

कांके: राज्य सरकार द्वारा मनमाने ढंग से बिना रिनपास प्रशासन की मंजूरी के ही आयुष हॉस्पिटल के लिए जमीन हस्तांतरित कर दिया है। इसका स्थानीय और विस्थापित ग्रामीण जोरदार विरोध करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल महतो टाइगर के नेतृत्व में गए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने रिनपास निदेशक डॉ जयती सिमलाई को ज्ञापन देकर मांग किया कि इसको रोका जाए।

निदेशक ने कहा कि उनसे कोई एनओसी नहीं लिया गया है। टाईगर ने संस्थान में वर्षों से खाली पड़े नर्सिंग पदाधिकारियों, वार्ड अटेंडेंट, मजदूर आदि के 300 पदों को भरने की मांग की। नियुक्ति नियमावली नहीं बनने पर रोष जताया। संस्थान में सिक्योरिटी एजेंसी के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसकी एसीबी से जांच करने की मांग की। गार्डों की संख्या कम करने से 18 के बेरोजगार होने पर आपत्ति जताई। गार्ड और सफाईकर्मियों के लिए भी केंद्रीय न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग राज्य सरकार और रिनपास प्रशासन से की।

प्रतिनिधि मंडल में कांके जिला परिसद सदस्या श्रीमती सुषमा देवी, किरण देवी, मंडल अध्यक्ष सह सुकुरहुटू उतरी के मुखिया रामलखन मुंडा, विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, अनिल कुमार, तुलसी महतो, रविन्द्र साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.