मानव सेवा में जुटी है एनएसयूआई, गरीबों के बीच राशन, दवा और मास्क का वितरण बीते एक माह से जारी….

0
1

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः पीड़ित मानवों की सेवा करना ही मानवता है, और एनएसयूआई द्वारा बिते 1 माह से लगातार प्रदेश उपाध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में ये कार्य कर रही है।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को हटिया विधानसभा के कई स्लम बस्तियों में जाकर जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच राशन, दवाई और मास्क का वितरण किया। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान एनएसयूआई के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में गरीबों और जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके बीच खाद्यान्न और आवश्यक सामग्रियों का वितरण विगत 31 दिनों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता समर्पण भाव से मानव सेवा के कार्य में जुटे हुए हैं। लॉक डाउन के दौरान पीड़ितों की सेवा करने के लिए एनएसयूआई कृतसंकल्पित है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान गरीबों को भोजन के लिए हो रही दिक्कतों को देखते हुए एनएसयूआई का सेवा कार्य लगातार जारी है।

मौके पर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंद परिवारों को उनके घरों तक जा कर राशन, फल मास्क, दवाईयां एवं जरूरी सामान उपलब्ध करा रही हैं। मानवता की सेवा के लिए एनएसयूआई का एक-एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। इंद्रजीत सिंह का साथ इस नेक कार्य में एनएसयूआई के सोशल मीडिया सेल की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना, आकाश रजवार, प्रणव सिंह, राहुल महतो और अभिजीत बाउरी समेत कई लोग दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.