रांची के पत्रकारों ने कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग को लेकर दिया धरना…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : राजधानी रांची के पत्रकारों ने “फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स” घोषित करने की मांग को अपने-अपने आवासों पर एक दिवसीय धरना दिया। वहीं कुछ पत्रकार जो कोरोना से पीड़ित हैं, उन्होंने ने भी अस्पताल के बेड से ही हाथों में बैनर लेकर अपना नैतिक समर्थन दिया।
जानकारी देते चलें कि कोरोना संक्रमण से अब तक झारखण्ड के लगभग 30 पत्रकारों की मृत्यु हो चुकी है। झारखण्ड के विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी पत्रकारों को “कोरोना वारियर्स” घोषित करने की मांग सरकार से की गई है। झारखण्ड के पत्रकारों द्वारा किये गए इस आंदोलन को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, राजेश ठाकुर ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि, प्रदेश कांग्रेस की भी मांग है कि, पत्रकारों को एक सुरक्षा कवच सरकार द्वारा दिया जाना चाहिये। कई राज्यों ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स घोषित कर दिया है। झारखंड सरकार को भी चाहिए इस महामारी में भी सरकार और जनता के बीच माध्यम का काम कर रहे पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए।