कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन ने हिन्दपीढ़ी और मिसिरगोंदा में लगाया कोविड टीकाकरण कैंप, कूल 158 लोगों ने लिया टीका…

0
6

ब्यूरो रिपोर्ट ताजा खबर झारखंड…

रांचीः दिनांक 03-09-2021 को कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन हिंदपीढ़ी और कांके प्रखंड के मिसिर गोंदा में किया गया। हिंदपीढ़ी में आयोजित टीकाकरण कैंप में 50 और कांके के मिसिर गोंदा में 108 लोगों ने टीका ‌लिया।

इस टीकाकरण अभियान में  केएसआरए के स्वयंसेवकों ने टीका लेने पहुंचे लोगों की मदद की।

मौके पर केएसआरए द्वारा लोगों के बीच 158 मास्क और सैनिटाइज़र का वितरण भी किया गया। मौके पर कर्रा सोसायटी के अध्यक्ष, सैयद शाफीन अली मौजुद रहें।

हिन्दपीढ़ी में इदरिया तंज़ीम के महासचिव और मिसिर गोंदा में वार्ड एक के पार्षद द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अपील भी जारी की गई, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और टीका लेकर स्वस्थ रहें।

जानकारी देते चलें कि UNICEF के सहयोग से KSRA के सोसल मोबिलाईज़र समुदाय के बीच नियमित  जाकर COVID टीकाकरण के बारे में जागरूकता अभियान चलाते हैं, साथ ही दौरान कोविड टीकाकरण को लेकर समुदायों में व्याप्त गलतफहमियों को दूर करते हैं।

कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन स्वयं सेवक लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक करते हुए.

हिन्दपीढ़ी और मिसिर गोंदा में आयोजित टीकाकरण कैंप में KSRA के निकहत परवीन, रीना सरकार, दशरथ नायक, जीशान आलम, अमृता राय, सारका नाज़, गणेश कुमार सिंह, मोहम्मद मिन्हाज, नाज़िया हसन, अनीशा कुमारी, सबिहा अली और मोहम्मद तौसीफ़ ने अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.