सदन में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने पर बवाल, भाजपा विधायकों ने बजाया झाल-मंजिरा, सीएम ने कहा मन में राक्षस हो तो हर तरफ दुशमन ही दुशमन…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : झारखंड विधानसभा के नए भवन में एक विशेष समुदाय के लिए नमाज कक्ष के आवंटन पर झारखण्ड में सियासी पारा उफान पर है। विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने ढोल-मंजीरे के साथ हरि कीर्तन किया। मौके पर बाबा बैद्यनाथ, बाबा भोलेनाथ और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। विपक्ष ने कहा कि सरकार के सद्बुद्धि के लिए कामना की जा रही है।
लोकतंत्र के मंदिर में धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन सरकार ने ही नमाज के लिए कमरा अवंटित कर पहल की हैः अमर कुमार बावरी
पूर्व मंत्री एवं अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और यहां किसी भी प्रकार के धार्मिक राजनीति ना की जाए तो बेहतर होगा, लेकिन सरकार की ओर से यह पहल की गई है कि अल्पसंख्यक विधायकों और मंत्रियों के इबादत के लिए अलग ते कमरा आवंटित किया गया है, ऐसे में बहुसंख्यक विधायकों के लिए भी विधानसभा परिसर में मंदिर बनाने का परमिशन विधानसभा अध्यक्ष को देना चाहिए।
मन में अगर आस्था हो तो सब जगह भगवान ही भगवान है, लेकिन मन में राक्षस हो तो हर तरफ दुश्मन ही दुश्मन दिखता हैः हेमंत सोरेन, सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन से बाहर निकलने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जब दल के पास कोई मुद्दा नहीं रह जाता है, तो इसी तरह का आचरण अपनाकर सदन को बाधित करने का काम करते हैं। आज मुख्यमंत्री प्रश्नकाल था, इससे पहले मुख्यमंत्री प्रश्नकाल कभी नहीं आया था, पूरी तैयारी थी कि सारे सवालों का जवाब मैं दे सकु, लेकिन दुर्भाग्य है कि विरक्ष झाल बजाने में लगी है। ऐसी ही मानसिकता के कारन राज्य के विकास में जो गति मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है। नमाज के लिए आवंटित कमरे को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि मन में अगर आस्था और भगवान हो तो सब जगह भगवान ही भगवान है, लेकिन मन में राक्षस हो तो हर तरफ दुश्मन ही दुश्मन दिखाई पड़ता है।
नोटिफिकेशऩ अविलंब वापस ले सरकारः विरंची नारायण
मुख्यमंत्री के ब्यान के बाद मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि, एक बड़े तबके के साथ अन्याय किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसे तुरंत प्रभाव से रद्द करें, नहीं तो एक बड़ी संख्या इस मामले में विरोध करेगी।
इसे भी देखेंः-