भाजपा की सक्रीय सदस्य रहीं, रंजना गिरी ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन…

0

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः भाजपा,की सक्रीय सदस्य रही, रंजना गिरी ने सोमवार को रांची लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए रंजना गिरी ने बताया कि मैं भाजपा, बजरंग दल और आरएसएस से जुड़ी हुई थी, मैं मैंक्लुस्कीगंज लपरा पंचायत की मुल निवासी हूं। वर्तमान में मैंने भाजपा और दोनों ही संगठनों से इस्तिफा देकर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का दामन थामा है और इसी की टिकट से नामांकन दायर की हूं।

खेलारी प्रखंड की जनता अपने सांसद से नाखुश, सिर्फ फीता काटने पहुंचते हैं खेलारीः रंजना गिरी, प्रत्याशी़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया

रंजना ने आगे बताया कि क्षेत्र की जनता ने चाहा कि मैं यहां से चुनाव लडूं। जनता अपने सांसद संजय सेठ के कार्यों से नाखुश थें। सांसद यहां सिर्फ फिता काटने के लिए पहुंचते थें। सांसद महोदय जनता की समस्याओं से रुबरु नहीं होते थें, इस लिए जनता में काफी नाराजगी थी। मैं विधिक सेवा डालसा से जुड़ कर भी पिछले आठ वर्षों से क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने का काम कर रही हूं, जिसके कारन जनता के बीच मेरी एक अलग पहचान है और जनता ने ही मुझे मेरे सेवा कार्यों को देखते हुए चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।

भाजपा का रंगीन चश्मा फेंकने की जरुरतः

रंजना गिरी ने बताया कि भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल समाज को तोड़ कर अपना उल्लू सीधा कर रही है। भाजपा ने आम जनमानस के आंखों पर लाल रंग का चश्मा पहना दिया है, जिससे सिर्फ वही दिखाई पड़ता है, जो भाजपा और आरएसएस दिखाना चाहती है। मैं रंजना गिरी जनता से निवेदन करती हूं कि इस चश्मे को अपने आंखों से हटा दें, ताकि व्यक्ति और समाज सुरक्षित रहे। हिन्दू-मुस्लिम-सीख और ईसाई आपस में भाई-भाई बन कर रहें, तभी देश शक्तिशाली होगा और समाज सुरक्षित होगा।

रांची समाहारणालय में नामांकन के बाद अपने सहयोगियों के साथ अंजना गिरी

भाजपा में जनता के मुद्दों पर काम करने की आजादी सांसद और विधायकों को नहीः रंजना गिरी

भाजपा छोड़ने के पीछे का कारन रंजना ने बताया कि, भाजपा के जनप्रतिनिधियों मन मुताबिक काम करने की आजादी नहीं है। जनप्रतिनिधि सिर्फ वही काम करते हैं जो टास्क भाजपा के शिर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपा जाता है। यही कारन है कि भाजपा के सांसद या विधायक जनता के मुद्दों और क्षेत्र की समस्याओं पर अपने मन मुताबिक जनता की सेवा नहीं कर पाते हैं।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, बाबा साहेब के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही हैः

रंजना ने आगे बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की कार्यशैली से मैं प्रभावित रही हूं। ये पार्टी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के सिद्धांतों को अपना कर संविधान सम्मत कार्य करती है। चुंकि मैं पिछले आठ वर्षों से विधिक सेवा डालसा से जुड़ कर समाज सेवा कर रही हूं, इसलिए मैंने अपने सोंच के अनुरुप रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को सही पाया जो वाकई में व्यक्ति और समाज को जोड़ने का काम संवैधानिक मुल्यों को ध्यान में रख कर कर रही है। और समाज और देश को सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है।

जनता की सेवा और जाति धर्म के नाम पर देश और समाज को तोड़ने वाली पार्टियों को सत्ता से दूर रखना मक्सदः

हार और जीत के सवाल पर रंजना गिरी ने कहा कि, हार मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती है। मैं उन पार्टियों को, जो संविधान विरोधी मनसुबे के साथ काम करते हुए गरीब जनता का शोषण कर सत्ता की कुर्सी हांसिल करना चाहते हैं, उन्हें उस कुर्सी से दूर रखने में अगर मैं कामयाब होती हूं, तो ये भी मेरी जीत है।
नामांकन के दौरान प्रदेश महिला अध्यक्ष अनिता गंझू, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रीतम सांड लोहरा, प्रदेश संगठन सचिव प्रवीण रंजन, रांची जिला से महिला मोर्चा अध्यक्ष धर्म शीला देवी, जिला सचिव सरिता देवी, रीता तिर्की,जिला अध्यक्ष बैजनाथ करमाली, प्रखंड सचिव जगदीश गंझू सहित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.