आजादी के 75 साल बाद भी आवागमण के लिए पुल की सुविधा नहीं, 40 आदिवासी परिवारों ने श्रमदान कर बनाया लकड़ी का पुल….

0
6

ब्यूरो रिपोर्ट, ताजा खबर झारखंड

प. सिंहभूमः मनोहरपुर विधानसभा अन्तर्गत मनोहरपुर प्रखण्ड के आरोवाकोचा-डिम्बुली गाँव में आजादी के 75 साल तथा झारखण्ड अलग राज्य बनें 20 साल बाद भी यहाँ के ग्रामीणों को आवागमण के लिए एक पुल तक मुहैया नहीं करवाया गया है। यहां के ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों को‌ बार-बार आग्रह करने के बाद भी पुल का निर्माण अब तक नहीं हुआ, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान कर लकड़ी का पुल बना डाला। यह पुल गाँव के 40 परिवारों का सहारा बना हुआ है।

पुल नहीं रहने के कारन यहां के लोग बरसात के इस मौसम में भी नदी नालों का गंदा पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीण बताते हैं कि पुल नहीं रहने के कारन चापानल की खुदाई करने वाली गाड़ी गाँव में नहीं आ पाता है। यहां के लोग मरीजों को खाट में ढो कर ही मरीज को मुख्य सड़क तक ले जाते हैं, फिल मुख्य सड़क से वाहन भाड़े पर लेकर अस्पताल तक पहुंचाते हैं।

स्वयं के श्रमदान से बने लकड़ी के पुल से होकर आवागमण करते ग्रामीण.

“आस” के संयोजक सुशील बारला के पहल पर दिनांक 5 सितम्बर-2021 को समस्या के समाधान को लेकर एक विशेष ग्राम-सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम-सभा के बाद प्रस्तावित समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.