लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स डायरेक्टर बंगले में किए गएं शिफ्ट….

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता, रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए मंगलवार को डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है। लालू प्रसाद यादव जिस पेइंग वार्ड में ईलाजरत् थें, ठीक उसके ऊपर कोविड-19 वार्ड बनाया गया था,  जिसे लेकर लालू के चाहने वाले कई बार रिम्स प्रबंधन और प्रशासन से भी वहां से उन्हें शिफ्ट करने की गुहार लगा चुके थें।

बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसमें दोनों ही बार उनका  रिपोर्ट नेगेटिव आया है, लेकिन उनके तीन सेवादारों को कोविड-19 टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रिम्स प्रशासन उन्हें लेकर चिन्तित था। यही कारन है कि जल्द से जल्द उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में सुरक्षित रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.