30 लाख रुपये मुल्य का अवैध शराब बरामद, लग्जरी कारों से दूसरे राज्यों में किया जाता था आपूर्ति, 7 लग्जरी कार भी बरामद…

0
3

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में राँची पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ओयना गांव में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए राहुल शर्मा नामक व्यक्ति समेंत 5 लोगों को धर दबोचा। छापेमारी स्थल से 15 से भी अधीक बड़े कंपनियों के नकली शराब बरामद किए गए हैं।

बरामद शराब का मुल्य लगभग 30 लाख रुपये, लग्जरी वाहनों से करते थें शराब की डिलिवरीः

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुशार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ओयना गांव से विदेशी शराब का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 30 लाख रुपये मुल्य का नकली शराब बरामद करने में सफलता पायी है। बरामद नकली शराब महंगे ब्रांड की है। छापेमारी स्थल से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार है, वहीं 7 लक्जरी वाहन भी बरामद की गई है। इस गिरोह का सरगणा राहुल शर्मा है, जो जहानाबाद का रहने वाला है। राहुल शर्मा गई जगहों पर मकान भाड़े में लिया हुआ है। इसके अलावा राहुल शर्मा अवैध शराब की डिलिवरी लक्जरी वाहनों से किया करते थें। छापेमारी के दौरान सात लग्जरी वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।

दूसरे राज्यों में सप्लाय किया जाता था अवैध शराबः ग्रामीण एस.पी.

ग्रामीण एस ने बताया कि यहां निर्मित अवैध शराब महंगे ब्रांड के बोतलों में भर कर बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में सप्लाय किया जाता था। रांची पुलिस की अपील अवैध शराब कारोबारियों की जानकारी एस.एस.पी. रांची, ग्रामीण एसपी रांची, सिटी एसपी रांची के नंबर पर दे सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.