जमीन पर कब्जा करने पहुंचे जमीन दलाल कमलेश कुमार ने चामा गांव में रैयतों के साथ किया मारपीट, दो रैयत घायल…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- चामा गांव के चामा चौरा स्थित जमीन पर गुरुवार सुबह 8 बजे जमीन रैयतों के साथ जमीन दलाल कमलेश कुमार और उनके साथियों ने जमकर मारपीट की। मारपीट से ग्राम बुकरू कांके निवासी 42 वर्षीय संजय साहू और 33 वर्षीय विफल टोप्पो घायल हो गएं। संजय साहू को सिर, गर्दन, पीठ और पैर में चोटे आई हैं। जबकि विफल टोप्पो को दाएं जांघ पर चोट लगी है। इन दोनों को जमीन दलालों ने लाठी और रड से मारकर घायल कर दिया था। इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांके में करवाया गया। मारपीट के क्रम में जमीन दलाल कमलेश कुमार ने प्रवेश साहू को अपने बोलेरो वाहन में बैठाकर ले जाने का प्रयास भी किया, लेकिन ग्रामीणों के जुट जाने के कारन वहां से भाग खड़े हुवे। जमीन दलालों ने भागने के क्रम में रवि उरांव का ओप्पो मोबाइल भी छीनकर अपने साथ लेते गएं। मोबाईल में दो सिम लगा हुआ है।
घायल रैय़त, संजय साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जब गांव वाले जुटने लगे तो हमलावर बोलेरो वाहन पर बैठकर फरार हो गए। इस संबंध में कांके थाना में संजय साहू ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। इन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि, चामा गांव स्थित जमीन खाता न. 89 और खाता न. 46 में हम लोगों की लगभग डेढ़ एकड़ जमीन है। इस पर जमीन दलाल कमलेश कुमार कांके अंचल कार्यालय के कर्मचारियों से मिली भगत कर फर्जी कागजात बनाकर हम लोगों की पुश्तैनी जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। सूचना मिलने पर गुरूवार को हम लोग सुबह 8 बजे अपनी जमीन पर पहुंचे, तो वहां कार्य कर रहे कमलेश कुमार और उनके साथ आए तीन से चार लड़कों ने हम लोगों पर अचानक हमला बोल दिया। मारपीट से हम लोग घायल हो गएं। कमलेश कुमार चामा मौजा के कई खाता के प्लॉट का फर्जी कागजात बनवा लिया है और उसी के सहारे रैयतों की जमीन पर लगातार कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इन जमीनों पर जमीन कब्जा करने वाले महिला और पुरुष गैंग, जिनकी संख्या 40 से 50 रहती है, वे लोग हरवे हथियार से लैश होकर जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचते हैं। ये गैंग फर्जीवाड़ा कर कई रैयतों की जमीन पर चाहरदिवारी निर्माण और नींव खुदाई का कार्य कर रहा है। पीडितों ने अपने दिए आवेदन में जमीन और जानमाल की सुरक्षा की गुहार कांके थाना प्रभारी से लगाई है।