ईद और सरहुल त्यौहार के मद्देनजर पिथोरिया थाना परिसर में आहुत की गई शांति समिति की बैठक…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- ईद और सरहुल त्यौहार के मद्देनजर पिथोरिया थाना परिसर में थाना प्रभारी गौतम कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी समुदाय के लोग शामिल हुवें। मौके पर मौजुद लोगो ने दोनों ही त्यौहार शांति और सद्भावना के साथ मनाने का निर्णय लिया।

शांति समिति के बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिठोरिया थाना प्रभारी, गौतम कुमार राय ने कहा कि ईद और सरहुल त्यौहार के मद्देनजर पिठौरिया पुलिस पूरी मुस्तैद है। थाना क्षेत्र के चिन्हित चौक-चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे वहीं ईद की नमाज अदा करने के लिए सभी मस्जिद और ईदगाहों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अगर किसी भी समुदाय के शरारती तत्वों द्वारा त्योहार में अशांति फैलाने का काम किया जाता है,तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि शांति समिति के सदस्य भी अपने-अपने इलाकों में त्योहार के दौरान मौजूद रहेंगे।

बैठक के उपरांत थाना परिसर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार से पूर्व क्षेत्र की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी गई। बैठक में पूर्व जीप सदस्य सह आजसु पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी, पूर्व जीप सदस्य ऐनुल हक अंसारी, मजीद अंसारी, अनिल केशरी, मोजिबुल अंसारी, मुन्नी देवी, सलिल अंसारी, मोहम्मद वैश, जुल्फीकार खान, सुरेश राम, जीतनाथ बेदिया, अशफाक खान, सफदर अली ने भी अपनी बातें रखी।

बैठक में थाना से एएसआई मोबिन खान, एएसआई संदोष यादव, अमृत प्रसाद और कृष्णा मौजूद थे। बैठक में मुखिया लाखो उरांव, लाला महली, फिरदौस अंसारी, तबरेज अंसारी, मोहम्मद मसीउल्लाह, मोहम्मद गुफरान, वसीम अकरम, जुल्फान खान, हफ़ीज़ अंसारी, सरवर खान, सज्जाद खलीफा, फिरोज, रूपम देवी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.