नामकुम प्रखंड के लाली,फतेहपुर में कई किसानों को नही मिल रहा किसान सम्मान निधि का पैसा:आरती कुजूर
ब्यूरो रिपोर्ट..
दिनांक 17/3/24 को लाली पंचायत के सुदूरवर्ती गांव फतेहपुर में किसानों के साथ बैठक किया गया,बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र मुंडा ने किया। बैठक में नामकुम लैंप्स की अध्यक्ष, आरती कुजूर ने लैंप्स से मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया,जिसमे लोगों को बताया कि जहां सरकार लैंप्स के माध्यम से धान की खरीद 23 रुपए प्रति किलो खरीदती है, वहीं बिचौलिए एक तो कम दाम में धान खरीदते हैं उपर से उनका तौल भी सही नही रहता,इसलिए अपनी उपज लैंप्स के माध्यम से करने,लैंप्स से धान,खाद,नैनो खाद के साथ किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर इसका लाभ उठाने को कहा गया।
एफ पी ओ की डायरेक्टर सुश्री अंजली लकड़ा ने किसान संगठन के बारे में बताया और कहा कि आज के जीवन शैली और जहरीले खान पान के कारण लोगों को कई तरह की बीमारी हो रही है, इसलिए आज ऑर्गेनिक खेती और उसकी उपज की मांग ज्यादा है साथ ही मोटे अनाज की भी मांग है। इसलिए जंगल के उपज के साथ मोटे अनाज का किसान खेती करे किसान संगठन उसके लिए बाजार उपलब्ध कराएगा।
उपस्थित किसानों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा किसान सम्मान निधि की राशि कई किश्तों में बचा हूवा है,अंचल कार्यालय जाने पर बैंक भेजा जाता है और बैंक जाने पर अंचल कार्यालय वापस भेजा जाता है। कई बार इन कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद गांव के किसान निराश होकर वापस लौट जाते हैं इसलिए इन किसानों का पैसा मिले यह मांग किया गया, साथ ही झारखंड सरकार द्वारा केसीसी का लोन माफ करने की घोषणा के बाबजूद भी माफ नही किया गया है,इसके साथ राशन कार्ड,उज्जवला गैस,पानी की किल्लत पर भी लोगों ने अपनी बातों को रखा और समाधान का आग्रह किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया।
बैठक में आरती कुजूर,अंजली लकड़ा के साथ गांव के दिलीप हजाम,दिग्विजय मुंडा,अनिल हजाम,सोमनाथ मुंडा,अंकिता मुंडा,रविन्द्र हजाम,शिवचरण मुंडा,गोवर्धन मुंडा,प्रकाश मुंडा,अभिषेक मुंडा,राहुल मुंडा,बसंत मुंडा,जगरनाथ मुंडा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।