चैंबर ऑफ कॉमर्स के आग्रह का रांची में नही दिखा असर, व्यापारियों ने कहा कोई फायदा नहीं, सरकार करे संपूर्ण लॉक डाउन….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : मंगलवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यवसायियों को अपने स्तर से सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया था। लेकिन चैंबर के इस आग्रह को कोई असर होता पहले ही दिन राजधानी रांची में नहीं दिखा। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें आम दिनों की तरह ही खुली रही।

इस मामले में राजधानी के कुछ व्यापारियों से बात की गई, व्यापारियों ने चैम्बर के इस फैसले को  बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि दुकानें बंद रखने से ज्यादा कुछ फायदा नहीं होने वाला है। उल्टा इससे लोगों को और व्यापारियों को घाटा ही होगा।

राजधानी रांची के महात्मा गांधी रोड़ स्थित, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी किशोरी पपनेजा ने कहा कि, चैम्बर को सभी व्यापारियों के सहमति से हीं निर्णय लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया। अगर बंद करना है तो सम्पूर्ण लॉक डाउन होना चाहिए। हमलोग भी चाहते हैं कि सम्पूर्ण लॉक डाउन हो। 1 दिन 2 दिन बंद होने से कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.