कोरोना जांच में देरी और अधिवक्ता हत्याकांड में कोर्ट ने सरकार से किया जवाब तलब…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

कोरोना की जांच में देरी और अधिवक्ता हत्याकांड में कोर्ट ने सरकार से किया जवाब तलब…

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को माननीय मुख्य न्यायमूर्ति एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की धीमी जांच पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से जानना चाहा, की इतनी लापरवाही क्यों? माननीय खंडपीठ ने झारखंड उच्च न्यायालय के कर्मियों के सैंपल जांच में धीमी गति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यदि इनकी जांच में इतनी देर है, तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी? माननीय खंडपीठ ने राज्य सरकार को ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की जांच में तेजी लाने एवं कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके।

जमशेदपुर के अधिवक्ता हत्याकांड पर कोर्ट ने महाधिवक्ता से किया जवाब तलबः

वहीं जमशेदपुर के अधिवक्ता हत्याकांड मामले पर अदालत ने राज सरकार की ओर से महाधिवक्ता से जानना चाहा की जांच की स्थिति क्या है? इस पर राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने बताया गया की जांच प्रक्रिया तेजी से जारी है, अभी तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

आपको बता दे कि जमशेदपुर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की नृशंस हत्या कर दी गयी थी, जिसके विरोध में झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने बिते गुरुवार को न्यायिक जांच से खुद को अलग रखा था और राज्य भर के 33,000 अधिवक्ता न्यायिक कार्य में शामिल नहीं हुए थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.