पत्थलगड़ी नेता बबीता कच्छप समेत तीन लोगों को गुजरात एटीएस की टीम ने किया गिरफ्तार…

0
4

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः शुक्रवार को गुजरात एटीएस की टीम ने दक्षिण और मध्य गुजरात के आदिवासी आबादी वाले इलाके से पत्थलगड़ी आंदोलन के मुख्य नेता बबीता कच्छप बिरसा ओरेया और सामू को गिरफ्तार किया है। इन पर देशद्रोह और दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों में सामू और बिरसा ओरेया जो खूंटी जिला के निवासी हैं, दक्षिण गुजरात में तापी जिले के व्यारा से गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरे आरोपी बबीता कच्छप, जो रांची की रहने वाली है, उसे महिसागर जिले के संतरामपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है।

एटीएस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों की गिरफ्तारी हुई है। ये तीनों व्यक्ति पत्थलगड़ी आंदोलन के कार्यकर्ता थें, जो सरकार के खिलाफ विद्रोह करते हुए लोगों को भड़काने की साजिश कर रहे थें। बिरसा ओरेया और बबीता कच्छप को झारखंड में दर्ज समान अपराधों में फरार घोषित बताया गया है।

हेमंत सरकार ने पत्थलगड़ी आंदोलन के आंदोलनकारियों पर दर्ज किए गए सभी मामलों को रद्द करने का आदेश दिया थाः

अपना चुनावी वादा निभाते हुए, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो की अगुवाई वाली सरकार ने आंदोलन के दौरान लोगों के खिलाफ दर्ज सभी राजद्रोह के मामलों को वापस लेने के लिए कार्रवाई शुरू करने का फैसला दिया था, जो विद्रोह 2017-18 में रघुबर दास के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा लिए गए एक फैसले के खिलाफ हुआ था। सिर्फ खूंटी जिले में, लगभग 10,000 आंदोलनकारियों पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.