बैकफूट से फ्रंटफूट में आ चुके हैं माओवादी, खूंटी और रांची जिले के सुदूरवर्ती गांवों में की पोस्टरबाजी…

0
5

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः रघुवर काल में बैकफूट पर जा चुके माओवादी एक बार फिर से फ्रंटफूट पर आते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सक्रीय हो चुके हैं। बिते कुछ महिनों से माओवादी खूंटी जिले के विभिन्न क्षेत्र और रांची जिले के भी कुछ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सक्रीय है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में सक्रीय दस्ता में 50 से 60 की संख्या में माओवादी है, जिसका नेतृत्व महाराज प्रमाणिक, अनल दा और अमित कर रहा है।

शुक्रवार की देर शायं लगभग 8 बजे माओवादियों ने अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा, डोरेया और तुलसीडीह के साथ तमाड़ थाना क्षेत्र के पुन्डीदिरी गांव में पोस्टरबाजी की, जिससे इन क्षेत्रों के लोग दहशत में हैं। माओवादियों ने अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा में स्थित सीआरपीएफ कैंप से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में भी पोस्टरबाजी की जिससे लोग और भी ज्यादा खौफजदा हैं।

बताते चलें की बिते सप्ताह ही माओवादी तमाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस मुखबिर बता कर एक युवक की हत्या कर चुके हैं। घटना स्थल पर माओवादियों ने पोस्टर भी छोड़ा था, जिसमें युवक को पुलिस मुखबिर बताया गया था।

शुक्रवार को की गई पोस्टरबाजी में माओवादियों ने आदिवासियों को एसपीओ बना कर बलि का बकरा बनाना बंद करो, पुलिस कैंप बनाने के लिए गरीब जनता का जमीन कब्जा करना बंद करो, जमीन्दारों का जमीन जब्त कर गरीब भूमिहीनों में बांट दें, भोले-भाले आदिवासियों को पुलिस दलाल बनाना बंद करें, वन विभाग को मार भगाव जंगल में जनता का अधिकार कायम करें जैसे नारे लिखे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.