कोरोना से मरे या ना मरें, लेकिन वर्तमान व्यवस्था से जरुर मरेंगेः संजय सेठ, सांसद, रांची

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

झारखण्ड में सरकार पर बढ़ा संपूर्ण लॉक डाउन का दवाब। स्थानीय सांसद ने संपूर्ण लॉक डाउन लागू करने की मांग सरकार से की।

राँची :  राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही इससे होने वाली मौतों का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 30 जून तक राज्य में कुल 15 संक्रमित की मौत हुई थी, जबकि 25 जुलाई तक मौतों का आंकड़ा 76 पहुंच चुका है। यानी 25 दिनों में कोरोना से कई लोगों की जान चली गई है। वहीं राजधानी रांची के साथ साथ राज्य की लौह नगरी जमशेदपुर में भी लोग तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे है। बिते 24 जुलाई को रांची और पूर्व सिंहभूम में 86-86 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी इसी जिले में हुई हैं। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद, विपक्ष सरकार को सम्पूर्ण लॉक डाउन की सलाह दे रही है।

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए रांची सांसद संजय सेठ ने बढ़ते संक्रमण पर हेमंत सरकार को असंवेदनशील बताया और संपूर्ण लॉक डाउन लागू करने की मांग सरकार से की। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य की जनता के हीत में बड़े कदम उठाने का  आग्रह किया, साथ ही भरोसा दिलाया कि हर परिस्थिति में विपक्ष सरकार के साथ खड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.