शराब कारोबारियों के खिलाफ पिठौरिया पुलिस ने की कार्रवाई, जावा महुवा किया नष्ट, लेकिन गिरफ्तारी नहीं…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
पिठौरिया: नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिठौरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने लगभग एक क्विंटल जावा महुवा और महुवा शराब तैयार करने वाले सामग्री को नष्ट करने मे सफलता पाई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची ने जिले के सभी थानों को साफ निर्देश दिया है कि, नशा कारोबारियों और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में बुधवार को पिठौरिया थाना क्षेत्र के मुंडा टोली में गुप्त सूचना के आधार पर पिठौरिया पुलिस की टीम ने अभियान चला कर कार्रवाई की, जिसमें पिठौरिया पुलिस को सफलता मिली। मौके पर अलग-अलग जगहों से देशी शराब तैयार करने के लिए बनाए गए भट्टी और जावा महुवा को नष्ट किया गया।

थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि, पिठौरिया थाना क्षेत्र में लगातार नशेड़ियों और नशा के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुवे थाना प्रभारी ने कहा है कि, थाना क्षेत्र में नशा के कारोबार करने वालों की सूचना थाना को दे, सूचना देने वालों का उजागर नहीं किया जाएगा, सूचना गुप्त रखी जाएगी। साथ ही नशा कारोबारियों को भी सख्त हिदायत देते हुवे कहा है कि, अपना धंधा समेट लें, वर्ना क़ानून का ठंडा पड़ने में देर नही लगेगी। कार्रवाई टीम में एएसआइ कृष्णा ओझा, हवलदार राजेश सहित पुलिस के जवान मौजूद थें।

जानकारी देते चलें कि बुड़मू थाना क्षेत्र के हाहेटांड में पिछले लगभग 20 वर्षों से बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है। ताजा खबर झारखंड इस शराब भट्टी का मामला कई बार अपने समाचार में प्रकाशित भी कर चुका है। हर बार समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद बुड़मू थाने की पुलिस ने शराब भट्टी पर छापेमारी कि लेकिन कभी भी शराब कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया। इससे स्पष्ट होता है कि बुड़मू पुलिस सिर्फ आई वाश करने के लिए छापेमारी करती है।
यहां बने शराब की सप्लाई पुरे बुड़मू प्रखंड समेत खेलारी के ईलाके में किया जाता है। इस शराब भट्टी में दर्जनों ग्रामीण सुबह 3 बजे से लेकर सुबह के 10 बजे तक महुवा शराब का निर्माण करते हैं।

जानकार बताते है कि पुलिस के संरक्षण में यहां शराब का निर्माण किया जाता है। बुड़मू और खेलारी थाने को हर माह शराब माफिया द्वारा मोटी रकम दी जाती है, इसलिए पुलिस इस भट्टे को बंद करवाने के पक्ष में नहीं रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.