पिठोरिया के “दवाई सारथी” दवाखाना में 85 प्रतिशत तक की छूट के साथ जेनेरिक दवा उपलब्ध, आजसू सुप्रीमों ने किया उद्घाटन…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(पिठौरिया): कांके प्रखंड के लोगों को भी अब कम मुल्य पर जेनेरिक दवा उपलब्ध हो सकेगा। आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को पिठौरिया चौक स्थित “दवाई सारथी” दवाखाना का उद्घाटन फीता काटकर किया।

“दवाई सारथी” दवाखाना के मालिक अजीज कमर ने जानकारी देते हुए बताया कि दवाई सारथी दवाखाना खोलने का उद्देश्य गरीब लोगों को सस्ते दामों में दवाइयां उपलब्ध कराना है। “दवाई सारथी” दवाखाना में बड़ी कंपनियों की जेनेरिक दवाइयां 85 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध होगी। इस दवाखाना में गरीबों को ज्यादा से ज्याद स्वास्थय सेवा उपलब्ध करवाने के लिए हर माह नामी गिरामी चिकित्सों की टीम के साथ मुफ्त स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।


दवाई सारथी दवाखाना का मुआयना करते आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो.

उद्घाटन से पूर्व आजसु पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओ द्वारा पिठौरिया अंबेडकर चौक के समीप पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसु जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी, भरत काशी, उपाध्यक्ष मोजिबुल अंसारी, आजम अंसारी, डॉ अशोक नाग, निर्मला भगत, बबली कुमारी, पूर्व जीप सदस्य ऐनुल हक अंसारी, शत्रुधन महतो, अमन लाल, सज्जाद रजा, अजीज कमर, एहतेशाम आमीर, सरफराज आलम, सुरेंद्र महतो सहित दर्जनों आजसू कार्यकर्ता मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.