केन्द्र सरकार की नासमझी से मजदूरों को हो रही है परेशानीः नीरज भोक्ता, कांग्रेस नेता

0
2

रिपोर्ट वसीम अकरम…

कांग्रेस नेता सह समाजसेवी नीरज भोक्ता, 4500 जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण कर चुके हैं..

रांचीः कांके विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रीय सामाजिक कार्यकर्ता सह कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता कोरोना महामारी में भी गरीब, जरुरतमंदो तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कभी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण कर रहे हैं, तो कभी शहरी क्षेत्रों में। इसके अलावा नीरज भोक्ता और उनकी टीम प्रवासी मजदूरों को भी उनके घर तक सकुशल पहुंचाने में भी लगे हुए हैं। शनिवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के पीरुटोला में खाद्यसामाग्री वितरण के दौरान, “ताजा खबर झारखंड” के मुख्य संवाददाता वसीम अकरम ने नीरज भोक्ता से खाश बातचीत की। इनकी मानें तो अब तक लगभग 4500 जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण किया जा चुका है और वर्तमान में भी जारी है।

केन्द्र की गलती के कारन हो रही है प्रवासी मजदूरों की मौतः नीरज भोक्ता

कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने केन्द्र सरकार पर भी जम कर निशाना साधा। नीरज ने कहा कि अगर लॉक डाउन लागू करने से पूर्व प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेज दिया जाता तो, वर्तमान में लाखों मजदूरों को पैदल नही चलना पड़ता और मजदूरों की मौत नही होती। केन्द्र की गलती का खामियाजा वर्तमान में गरीब तबके के मजदूर भगत रहे हैं। मजदूरों के मौत की जिम्मेवारी केन्द्र सरकार को लेनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.