इंसानियत की मिसाल, राशन डीलर दशमी टोप्पो…

0
5

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः मीडिया में ये खबरें वर्तमान में काफी उफान पर है, कि फलां राशन डीलर ने घपला किया, गरीबों का राशन काला बाजारी कर बेच दिया, राशन डीलर कालाबाजारी करते रंगे हांथ गिरफ्तार इत्यादि इत्यादि और जांच में कई पकड़े भी गएं और कईयों के लाईसेस भी रद्द हुए हैं, लेकिन इन सब के बीच कांके प्रखंड, बोडेया की राशन डीलर सह “दीया सेवा संस्थान” की अध्यक्ष, दशमी टोप्पो एक अलग ही मिसाल कायम कर रही है। दशमी टोप्पो कार्डधारियों और अन्य लोगों के बीच राशन वितरण करने के बाद बचे अनाज को जरुरतमंदों के बीच बांट रही है।

इंट भट्ठा मजदूरों के बीच-10-10 किलोग्राम चावल का वितरण कियाः

लॉक डाउन के कारन बोड़ेया क्षेत्र में भी काफी मजदूर फंसे हुए हैं। जिसकी जानकारी राशन डीलर दशमी टोप्पो को मिली। इसके बाद दशमी टोप्पो ने 2 दर्जन से अधिक मजदूरों के बीच प्रति मजदूर 10-10 किलोग्राम चावल का वितरण किया। इसके अलावा बोडेया में फंसे हुए दर्जनों मजदूरों को अपने घर से खाना बना कर उन तक पहुंचाने का काम कर रही है।

जो कार्डधारी राशन नही ले गए हैं, उस बचे हुए राशन को गरीबों के बीच बांट रही हूः दशमी टोपनो

अमुमन राशन डीलर कार्डधारियो द्वारा राशन का उठाव नही करने पर, उस बचे हुए राशन को बेच कर मुनाफा कमाते हैं, लेकिन दशमी टोप्पो ने महामारी के इस दौर में बचे हुए राशन को बेच कर पैसा कमाना जरुरी नही समझा। अगर दशमी चाहती तो उस राशन को बेच कर मुनाफा कमा सकती थी, लेकिन दशमी टोप्पो ने इन्सानियत को ज्यादा महत्व देते हुए बचे हुए अनाज का वितरण जरुरतमंद गरीबो के बीच कर दिया। इसके अलावा भी गरीबों को घर पर खाना बना कर अपने हांथों से परोस रही है।

बताते चलें कि लॉक डाउन लागू होने के बाद से अब तक दीया सेवा संस्थान की अध्यक्ष, दशमी टोप्पो कांके प्रखंड के 885 परिवारों को राशन उपलब्ध करवा चुकी हैं, इसके अलावा सीडब्लूसी द्वारा चिन्हित विभिन्न शेल्टर हॉम में रह रहे 130 बच्चों के बीच भी इनके द्वारा राशन का वितरण किया गया है। वहीं पंचायत के मुखिया और सरपंच द्वारा चिन्हित जरुरतमंदो को भी दशमी टोप्पो राशन उपलब्ध करवा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.