ग्रामसभा द्वारा चयनित “अबुआ आवास योजना” के लाभुकों का नाम सरकार द्वारा जारी सूची में नहीं, ईचापीढ़ी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त और बीडीओ को सौंपा मांग पत्र.

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
राँचीः राज्य सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना “अबुआ आवास योजना” झारखंड में चलाई जा रही है। “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम” के माध्यम से इस योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों से आवेदन लिया गया था।


पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया मांग पत्र की कॉपी.

गुरुवार को कांके प्रखंड अंतर्गत इचापीड़ी पंचायत के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने रांची उपायुक्त और कांके प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुवे कहा है कि, सरकार के निर्देशानुसार इचापीड़ी पंचायत के ग्रामीण, मुखिया, उप मुखिया, सभी वार्ड सदस्य एवं ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में ग्राम सभा कर योग्य लाभुकों का चयन किया गया था, लेकिन कांके प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी लाभुकों के नाम की अंतिम सूची में जिन लोगों का नाम जारी किया गया है, वे लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नही हैं। ग्रामसभा कर जिन लाभुकों को योग्य घोषित किया गया था उनका नाम सूची में नहीं है। जनप्रतिनिधियों ने रांची उपायुक्त और कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि, कांके प्रखंड कार्यालय के द्वारा जारी सूची को रद्द करते हुए ग्राम सभा द्वारा पारित योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया जाए।

मांगपत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में कांके प्रखण्ड अंतर्गत इचापीड़ी पंचायत के मुखिया लाखो उरांव, उप-मुखिया मोहम्मद गुफरान, ग्राम प्रधान लाउडा उरांव, वार्ड सदस्य पंचम उरांव, गुलनाज परवीन, रूपा कुमारी, निकहत् परवीन, निगार परवीन, रूमन्ति देवी, नासरीन परवीन, कविता कुमारी, मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.