पीएम आवास योजना के तीन लाभुकों के खाते से लाखों की कर ली गई निकासी, लाभुकों को जानकारी भी नही.

0
2

रिपोर्ट- संतोष तिवारी, गिरिडीह…

गिरिडीहः एक तरफ जहां केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना मुहैया कराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है, वही कुछ मुखिया, बिचौलिया और प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास के गरीब लाभुकों के अकाउंट से राशि गबन कर लिए जाने का भी मामला सामने आ रहा है।

तीन लाभुकों के अकाउंट से 3 लाख 85 हजार की कर ली गई अवैध निकासीः

मामला है गिरिडीह जिला के गांवा प्रखंड स्थित सांख पंचायत का, यहां बिना आवास बने ही पैसे की निकासी कर ली गई है। इस बाबत भुक्तभोगी महिला सुनीता देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम लिस्ट में आया था, और इनके अकाउंट में आवास निर्माण के लिए 1 लाख 25 हजार डाला भी गया था, लेकिन इन्हें जानकारी मिलने के पूर्व ही अकाउंट से राशि की निकासी कर ली गई। वहीं दूसरी भुक्तभोगी महिला, मीना देवी ने भी बताया कि उसके नाम पर भी अकाउंट से 1 लाख 30 हजार की निकासी कर ली गई है, जिसकी शिकायत क्षेत्र के मुखिया और बीडीओ से भी की गई है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है। तिसरे लाभुक गुदरी महतो के नाम पर भी 1 लाख 30 हजार की निकासी हुई है। लेकिन लाभुक गुदरी महतो को इस बात की जानकारी भी नहीं कि उसके अकाउंट में आवास निर्माण के लिए राशि डाली गई थी, फिर अवैध तरीके से उसकी निकासी भी कर ली गई है।

मुखिया ने पल्ला झाड़ाः

इस बाबत पंचायत के मुखिया से बात की गई तो उसने बात को टाल मटोल करके जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। मुखिया ने कहा कि मेरा काम सिर्फ लाभुकों का रिकार्ड बना कर जमा करना है। पैसे की निकासी कहां और कैसे हुई, इसकी जानकारी मुझे नही है।

https://youtu.be/OoaUV6HWqkU

बरहाल राज्य व केंद्र सरकार  द्वारा ग़रीबों के लिए योजनाएं तो बनाई जाती है, लेकिन धरातल पर योजना सही तरीके से उतारा जा रहा है या नहीं, इसकी मोनिटरिंग सही तरीके से नही होती है, या यूं कहें कि अधिकारियों पर जवाबदेही तय नही की जाती है, जिसका फायदा गलत तरीके से दूसरे लोग उठा लेते हैं। इसलिए अधिकारियों पर जवाबदेही तच करते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए, तभी गड़बड़ी करने वाले लोगों का पता चल पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.