धरती आबा के 120वीं पुण्यतिथी पर अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन, मौके पर नमों कीट का वितरण भी किया गया…

0
5

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः 9 जून मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर नामकुम प्रखंड के सिल्वे पंचायत के उलातू पाहन टोली में नमो सुरक्षा किट का वितरण किया गया, साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की 120वीं पुण्यतिथि में झारखंड के अगुवा जल जंगल जमीन के लिए लड़ने वाले जन जन के नेता भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों के बीच नमो सुरक्षा कीट का वितरण करते हुए जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर ने कहा, कि नमो सुरक्षा कीट रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा उपलब्ध कराया गया है और लोक डाउन खुलने के पश्चात नमो सुरक्षा किट की उपयोगिता अधिक कारगर साबित हो रही है।

10 जून से बिना मास्क के पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज होगीः

मौके पर जिप सदस्य आरती कुजूर ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, बिना मास्क के बाहर ना निकलने, समय-समय पर साबुन से हांथ धोते रहने और  अफवाहों पर ध्यान नी देने ती बात कही। आरती कुजूर ने ग्रामीणों को ये भी बताया कि 10 जून से बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। इस लिए ना सिर्फ कानून के भय से बल्कि अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए भी मास्क का उपयोग जरुर करें

नमो सुरक्षा कीट वितरण कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, कुटियातू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजली लकडा, वार्ड सदस्य कौशल्या देवी, समाज सेवी राजू तिर्की, समाज सेवी पाको भूटकुमार, सागो देवी, रानी देवी, संगीता कुमारी, फाल्गुनी देवी आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.