नामकुम प्रखंड के हहाप पंचायत स्थित लिबुडीह सहित कई गांव में जलापूर्ति ठप्पः आरती कुजूर

0
19

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः गुरुवार 21 सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, आरती कुजूर और एफपीओ नामकुम की निदेशक अंजली लकड़ा ने नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के कई गांवों का दौरा किया । दौरे के क्रम में नामकुम प्रखंड के हहाप पंचायत स्थित लिबुडीह गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि इस बार कम बारिश के कारन धान की खेती प्रभावित हुई है। कम बारिश का असर धान के पैदावार में पड़ेगा। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि पूरे प्रदेश को सुखा ग्रस्त घोषित किया जाए।

पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने सरकार से की मांगः

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास का काम ठप्प पड़ा हुआ है। कई काम जो बरसात से पूर्व शुरु किया गया था वो अधूरा पड़ा हुआ है। गांव का जलमिनार खराब पड़ा है, जिसके कारण कई दिनों से जलापूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि, मुखिया से लेकर प्रखंड स्तर तक जानकारी दिया गया, बावजुद इसके पानी उपलब्ध करवाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है। हहाप पंचायत के ही लिबुडिह टुंगरी टोली, लिबुडीह टांगर टोली,  लिबुडीह नीचे टोली में नए चापाकाल की जरूरत है। कई बार कहने के बावजूद नए चापाकल नही लगाया गया है।

बैठक में आरती कुजुर, अंजली लकड़ा, चैतन मुंडा, सागर पाहन, डिंमराज पाहन, कुलदीप मुंडा, देवीदयाल मुंडा, एतवा मुंडा, बलका पाहन, रतनू पाहन, अर्जुन पाहन, सुखराम मुंडा, कार्तिक मुंडा, बालक महतो, करमसिंह मुंडा, हलु मुंडा, सिबोल मुंडा, डिंबा मुंडा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.