कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा देहरादुन में आयोजित चैंपियनशिप में पहले दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने काता में जीता ब्राउन मेडल

0
19

रिपोर्ट- सुनील कुमार, रांची…

रांचीः कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा देहरादुन में 4 दिवसीय ऑल इण्डिया केडेट एवं जूनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। 21 सितंबर को चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया जो 24 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व आधिकारिक रुप से स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड की टीम कर रही है।

चैंपियनशिप में भाग लेने देहरादुन पहुंचे टीम के सदस्य.

झारखंड से देहरादुन पहुंची टीम, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष, हांशी मानस सिन्हा, सचिव अमित कुमार चौधरी और टीम के कोच, शीतल टोपनो (झारखंड के एकमात्र एशियन कराटे खिलाड़ी) के देख-रेख में भाग ले रही है। 21 सितंबर को संपन्न हुए मैच में झारखंड की टीम, काता में ब्राउन मेडल जीतने में सफल रही है।

चैंपियनशिप में अपने प्रतिद्वन्दि से भीड़ते खिलाड़ी.

चैंपियनशिप में भाग ले रहे टीम के सदस्यों को सेंसाई के.के. सिंह, सेंसाई उदय कुमार, सेंसाई हेजाज अकसद, सेंसाई नरेंद्र सिन्हा, सेंसाई शशी पांडे, सेंसाई रंजीत मेहता, सेंसाई धनंजय श्रीवास्तव, सेंसाई श्रवण साहू एवं स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

जानकारी देते चलें कि, स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा जिन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर किया गया था, उन्हीं खिलाड़ियों को इस चैंपियनशिप में भाग लेना है, लेकिन कराटे कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा अपने निजी टीम को झारखंड की टीम बता कर इस चैंपियनशिप में भाग लेने देहरादुन पहुंचे, लेकिन इनकी टीम को झारखँड की ओर से खेलने पर रोक लगा दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.