भू-माफियाओं का नाम थानेदार ने सूची से हटा कर जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों का नाम भू-माफियाओं की सूची में डालाः आरती कुजूर

0
53

ब्यूरो रिपोर्ट, ताजा खबर झारखंड…

खरसीदाग थानेदार पर भू-माफियाओं को बचाने का आरोप।

 

पैसे लेकर भू-माफियाओं का नाम सूची से हटाया गया।

 

सरकारी नौकरी में रहे और जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे आम लोगों का नाम भू-माफियाओं की सूची में डाला गया।

 

आम लोगों को जमीन माफिया बता कर भूमाफियाओं को थाना प्रभारी पहुंचा रहे हैं लाभ।

 

आरती कुजूर ने ग्रामीण एसपी और रांची सांसद को मामले से करवाया अवगत।

रांचीः नामकुम प्रखंड की पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, आरती कुजूर ने नामकुम थाना के थानेदार पर गंभीर आरोप लगाया है। आरती कुजूर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान में झारखंड की विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जमीन लूट को लेकर भू-माफियाओं ने कई लोगों की सरे राह हत्या की घटना को अंजाम दिया है, जिस कारण राज्य सरकार ने सभी थानों को भू-माफियों की सूची बनाने का निर्देश दिया।

निर्दोषों को भू-माफियाओं की सूची में डाला और भू-माफियाओं से पैसे लेकर सूची से नाम हटा दिया गयाः आरती कुजूर

थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में सक्रीय भू-माफियाओं की सूची बनाई है, जिसमें कई त्रुटि है। थाना प्रभारियों ने जो सूची तैयार की है, उसमें भू-माफियाओं का नाम छोड़ कर वैसे लोगों का नाम डाल दिया गया है, जो अपनी जमीन बचाने के लिए खड़ा हुआ एक आम आदमी है। ऐसा ही एक उदाहरण रांची जिला नामकुम प्रखंड के खरसीदाग थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जिसमे जिन व्यक्तियों का नाम भू-माफियाओं की सूची में डाला गया है, उनमें से कुछ सरकारी नौकरी में रहे है और कुछ ने अपनी जमीन भू- माफियाओं से बचाने के लिए थाने में आवेदन दे रखा है या फिर उस व्यक्ति ने थाना के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाई l

भू-माफियाओं को लाभ पहुंचा रहे हैं खरसीदाग थाना प्रभारीः आरती कुजूर

थाना प्रभारी ये अच्छी तरह जानते हैं कि उनके थाना क्षेत्र में कौन-कौन भू-माफिया सक्रीय है। बावजुद उन पर कार्रवाई करने के बजाय उनसे पैसा लेकर उन भू-माफियाओं का नाम सूची से हटा दिया गया है। आम आदमी को भू-माफिया बता कर उन्हें तड़ीपार करने की तैयारी पुलिस कर रही है। ऐसा करके पुलिस भू-माफियाओं की मदद करने की तैयारी में है। ताकि जो व्यक्ति जमीन बचाने के लिए खड़ा है, उसे तड़ीपार कर दिया जाए और भू-माफिया उस जमीन पर आसाने से कब्जा कर सके।

रांची के ग्रामीण एसपी और सांसद से की गई मामले की शिकायतः

आरती कुजूर ने इस बात की शिकायत रांची जिला के ग्रामीण एसपी और रांची के सांसद संजय सेठ से की है। आरती कुजूर ने कहा है कि थाना प्रभारी निर्दोषों को जमीन माफिया बता कर प्रताड़ित कर रही है, जिस पर रोक लगाई जाए और दोषी भू-माफियाओं को सूचीबद्ध किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.