दाड़ी ग्रामसभा और कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन के संयुक्त प्रयास से आदिवासी पारंपरिक मेले का किया गया आयोजन.

0

रिपोर्ट-निरह्त परवीन…
रांचीः खूंटी जिला के दाड़ी ग्रामसभा और कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन रांची के संयुक्त प्रयास से दाड़ी गांव में आदिवासी पारंपरिक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले मे दूर दराज के गांवों से सैकड़ों महिला और पुरुषों ने भाग लिया। मेले में पारंपरिक आदिवासी खान-पान, हस्तकला और आस-पास के जंगलों में मिलने वाले जड़ी बूटी के साथ किसानों के खेत में उपजाए गए फल और हरी सब्जियों का प्रदर्शन किया गया।

मेले में मुख्य अतिथि के तौर गर प्रखंड प्रमुख, कंचन उरांव और कर्रा प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज मौजुद रही। मौके पर दाड़ी पंचायत की मुखिया सुमिला मिंज, दुर्गा उराव के साथ देवगाव की मुखिया भी उपस्थित रहीं, जिन्हें कर्रा सोसाइटी की टीम द्वारा सम्मानित किया गया।
अतिथियों को सम्मानित करते कर्रा सोसाइटी फॉर रुरल के सदस्य.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि परंपरा, रीति रिवाज देश में अदभुत है। पारंपरिक भोजन, पौष्टिक आहार और जड़ी-बुटी से बने औषधियों के सेवन से लोग लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं, लेकिन वर्तमान समय में लोग डब्बा बंद और फास्ट फूड का सेवन कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। हम सभी को चाहिए कि परंपरा से चले आ रहे खाद्य सामाग्री जड़ी बुटियों से बने दवाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और लोगों को निरोग रहने में मदद करें।
मेले में प्रदर्शित जड़ी बुटी.
मौके पर प्रखंड प्रमुख ने लोगों को पारंपरिक भोजन और जड़ी बुटियों से बनी दवाओं के फायदे बताए। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी अपने खानपान को व्यवस्थित कर अपने आप को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रख सकते हैं। मेले को सफल बनाने में दाड़ी गांव के लोगों के साथ साथ कर्रा सोसाइटी की पूरी टीम ने सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.