आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शहरी सहिया और एएनएम की क्षमता निर्माण के लिए किया गया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

0

रिपोर्ट- निख्हत परवीन…

रांचीः गुरुवार को राजधानी रांची में यूनिसेफ, जिला आर सी एच कार्यालय रांची, ICDS रांची एवं कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी रांची के चयनित दस वार्ड- 10, 12, 13, 16, 17, 22, 35, 37, 39 और 49 के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शहरी सहिया और एएनएम की क्षमता निर्माण के लिए 4 बैच में माइक्रोप्लानिंग तथा मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जिला आर.सी.एच. अधिकारी रामगढ़, शशि भूषण खलखो के आकास्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

यूनिसेफ के राज्य टीकाकरण सलाहकार, डॉ. शुभांगी पंडागरे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माइक्रोप्लानिंग का उपयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने के लिए करते हैं कि, टीकाकरण सेवाएँ हर समुदाय तक पहुँचें। माइक्रोप्लानिंग का उपयोग प्राथमिकता वाले समुदायों की पहचान करने, बाधाओं को दूर करने और समाधान के साथ कार्य योजना विकसित करने के लिए किया जाता है।

मौके पर यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड (MCP)के महत्व और उसके उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में DPC रांची एवं कर्रा सोसाइटी के समन्वयक एवं कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.