मस्जिद-ए- आइशा का पुननिर्माण और इस्लाहे मुआशरा को लेकर हुसिर में जलसा 2 फरवरी को

0

रिपोर्ट: वसीम अकरम…
हुसिर स्थित मस्जिद-ए-आइशा का पुनर्निर्माण और इस्लाहे मुआशरा को लेकर 2 फरवरी को जलसा होने जा रहा है। जलसा की कामयाबी को लेकर आयोजन समिति के नसीम अंसारी, शकील अंसारी व नेसार अहमद ने बताया कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि जलसे की सरपरस्ती डॉ. अलीमुल्लाह व हाजी इलियास करेंगे। वहीं, जलसा की सदारत इमारते शरीया रांची के मुफ्ती अनवर कासमी होंगे। तिलावते कुरान कारी जफर व मुफ्ती वशीम द्वारा पढ़ी जाएगी। जलसा में खुसुसी मेहमान मौलाना अब्दुल्लाह सालीम चतुर्वेदी, मौलाना अकरम कासमी और मौलाना नैयर इकबाल हैं। इसके अलावा शायरे इस्लाम असअद आजमी के द्वारा पढ़ी जाएगी व नेजामत सुफियान हैदर करेंगे। जलसा के सफल आयोजन को लकेर डॉ. अलीमुल्लाह, हाजी अब्दुल वाहीद, हसमत अंसारी, खालिद अंसारी, डॉ. मुमताज अंसारी, अब्दुल कयुम अंसारी, सुल्तान अंसारी, कारी सोहराब अंसारी, अप्पू, मोकीत सहित दर्जनों लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.