रांची: 14 जनवरी 2024 को नामकुम बाजार टाड में स्व.उमराव साधो कुजूर मेमोरियल ट्रस्ट की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष चंदन कुजूर ने किया। ट्रस्ट की सचिव सुश्री श्वेता केरकेट्टा ने पिछले 31 जनवरी 2023 से अब तक ट्रस्ट के कार्यों की जानकारी दी।
ट्रस्ट के संरक्षक श्री कमल दास गोस्वामी जी ने कहा कि खिजरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर अपने जीवन काल में हमेशा समाज के सकारात्मक कार्य को दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्हें देखकर आज कई लोग समाज सेवा कर रहे हैं उनके अंतिम समय तक हम लोग उनके साथ रहे। आज जब भी उनके नाम से कोई कार्यक्रम हो तो कार्यक्रम ऐसा हो जो समाज की दिशा और दशा को तय करने वाली हो।
श्री सुजीत सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष 31 जनवरी 2024 को पूर्व विधायक की 83 वीं जयंती मनाई जाएगी और इस बार भी बालिका वर्ग के साथ-साथ बालक वर्ग के लिए भी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
सुश्री अंजली लकडा ने कहा कि फुटबाल टूर्नामेंट के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य जांच हेतु फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन होगा।
बैठक में श्रीमती आरती कुजूर,श्रीमती रीना कुजूर,श्री विमल सिन्हा, श्रीमती बबीता कुजूर, श्रीमती शनिचारिया देवी,श्वेता केरकेट्टा,मनीषा टोप्पो, साधो उरांव,मनोहर कुमार,बबलू नायक,मनोज टोप्पो,कृष्ण मुंडा, राहुल मुंडा, राजू तिर्की, बुदू पाहन, रोशनी देवी, खुशी कुमारी, महानंद कुजूर, प्रिंस कुजूर, नीरज वर्मा, सुनील कश्यप, सोनू राम,विजय मुंडा सहित ट्रस्ट के कई युवा साथी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही।