कांके के कोणकी पंचायत में राज्यसभा सांसद, महुआ मांजी ने किया टुसू मेले का उद्घाटन.
रिपोर्ट: वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड): कांके प्रखंड क्षेत्र के ऊपर कोनकी पंचायत के पुसू गांव के पहाड़ के समीप रविवार की देर शाम टुसू मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मेले का उद्घाटन किया।
मौके पर महुवा मांजी ने राज्य की समृद्ध परंपरा की सराहना करते हुवे कहा झारखंड की परंपरा और संस्कृति काफी समृद्ध है। नई पीढ़ी जरूरत है इसे संजोए रखने की।
मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष, जावेद अख्तर अंसारी द्वारा गांव में पिठौरिया ठाकुरगांव मुख्य सड़क से गांव तक पहुंच पथ के निर्माण करवाने की मांग की गई। इस मांग पर राज्यसभा सांसद ने सड़क निर्माण कार्य जल्द कराने की बात कही।
मेले में आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की और मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला उपाध्यक्ष सबीबुल रहमान, शहाबुद्दीन अंसारी लाखो उरांव, रजनी चंद्रा पाहन, मुखिया लाल महली, संजू देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।