महाराजा मदरा मुंडा फ़ुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ 6 फरवरी से
रिपोर्ट : वसीम अकरम…
कांके: महाराजा मदरा मुंडा चैंपियन ट्रॉफी 2024 सीजन 4 का उद्धघाटन मैच 6 फरवरी को होगा। तैय्यारी को ले कर सोमवार को महाराजा मदरा मुंडा स्टेडियम में आयोजन समिति का बैठक कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा की अध्यक्षता में किया गया।
प्रखण्ड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने जानकारी देते हुए कहा कि, महाराजा मदरा मुंडा फ़ुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ 6 फरवरी को उद्धघाटन और 14 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाना है, जिसमे झारखंड सहित दूसरे राज्य से भी टीम इस बार शामिल होंगे। इस वर्ष सीजन 4 में टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार दो लाख पचास हजार, द्वितीय पुरस्कार दो लाख, तृतीय पारस्कर पचास हजार दिया जाएगा। इसके आलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया जाएगा और
मैन ऑफ द सीरीज में मोटरसाइकिल पुरुष्कार में दिया जाएगा।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों के लिए प्रवेश शुल्क इक्कीस हजार रुपए रखा गया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है।
बैठक में मुख्य रूप से कांके पूर्वी जिला परिषद सदस्य संजय महतो,आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मुंडा,सचिव अजय एक्का,कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, मदन महतो,अरुण मुंडा,ग्राम प्रधान,अजय महतो,भक्तु जी, विजय मुंडा,बबलू मुंडा,संदीप राम,राधा मुंडा,पंकज जी,वीरेंद्र मुंडा,नरेश पाहन,रंजन लकड़ा, श्याम उरांव, लक्ष्मण उराँव, मंगराज मिंज, छोटू मुंडा,शुशील टोप्पो, प्रकाश उराँव,सलाहकार फरीद खान आदि लोग उपस्तिथ थे।