उर्दू सहायक शिक्षक के पद को समाप्त करने के विरोध में सीएम, हेमंत सोरेन का पुतला दहन….

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड): शिक्षा विभाग द्वारा उर्दू सहायक शिक्षकों के पद को मरणशील करने के नियमवली प्रस्ताव के खिलाफ कांके के नौजवानों द्वारा उलातु में ड्राफ्ट की काॅपी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मो. ज़ियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि राज्य अलग होने से पूर्व वर्ष 1999 में बिहार सरकार द्वारा 4401 उर्दू शिक्षकों का पद प्रारम्भिक विधालयों के लिए सृजित किया था, जिसपर वर्ष 2015 में 689 उर्दू शिक्षकों की बहाली हो चुकी है। हेमंत सोरेन ने 2019 विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों से वादा किया था कि उर्दू शिक्षकों का बहाली किया जाएगा और मुस्लिम समुदाय के सभी रुके हुए काम को पुरा करेगी, लेकिन सरकार ने उर्दू शिक्षक के पद को ही समाप्त करने का निर्णय ले लिया है, जिसका हम-सभी विरोध करते है। सरकार उर्दू शिक्षकों के रिक्त 3712 पदों को कक्षा 1-5 एवं 6-8 में बांटकर नियुक्त नियमावली 2012 के अनुसार बहाली करे, नही तो पुरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा।


उर्दू सहायक शिक्षक के पद को समाप्त करने के विरोध में सीएम का पुतला दहन करते मुस्लिम समुदाय के लोग.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से अख्तर अंसारी, असलम अंसारी, अहमद रजा, असफाक आदिल, राजा खान, मोहसिन सबा, जीशान अदनान, आशिक खान, जाहिद खान, मोइज खान, समरुल्लाह अंसारी, अल्ताफ खान इत्यादि शामिल थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.