एनुल हक अंसारी दो दिवसीय, डे-नाईट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट का कप पतराटोली की टीम ने अपने नाम किया…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- कांके प्रखंड अंतर्गत पीरुटोला मैदान में रविवार को एनुल हक अंसारी दो दिवसीय, डे नाईट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। आयोजन सामिति के संरक्षक फिरदौस आलम और अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह ने जानकारी देते हुवे बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने भाग लिया, जिसमें पतराटोली कांके और पिरुटोला के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पतराटोली कांके की टीम ने पिरुटोला टीम को 11 रनो से शिकस्त दे कर ऐनुल हक अंसारी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया।

आदे उन्होंने बताया कि विजेता टीमों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता रहे कांके पतराटोली की टीम को प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये नगद और एक बड़ा कप दिया गया, वहीं रनर रहे पिरुटोला टीम को 15 हजार नगद और एक छोटा कप दे कर सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान अहमद ने फाइनल मैच जितने वाली टीम को अलग से 11 हजार नगद दे कर टीम की हौसला अफजाई की।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अतिथि के रुप में मुख्य रूप से पूर्व जीप सदस्य सह झारखंड पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अईनुल हक अंसारी, झारखंड पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान अहमद,कांग्रेस नेता सुरेश कुमार बैठा, कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, पिठोरिया थाना प्रभारी अमन कुमार, जेएमएम नेता जावेद अख्तर, कांग्रेस प्रवक्ता कृतिका त्रिपाठी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. मोजिबुल अंसारी, आजसू नेता अमन लाल सहदेव, मुखिया लाखो उरांव, उप मुखिया गुफरान अंसारी, पूर्व मुखिया सोमरा उरांव,रातू सदर अताउल्लाह अंसारी, मो. शमीम बरेहार, यूवा कांग्रेस नेता अनन्त झा, आयुष अग्रवाल, शफीउल्लाह उर्फ बबलू, सुलेमान, नसीम, नेसार, हाजी आबिद, एवं अनेक नेतागण उपस्थित रहें।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के संरक्षक फिरदोश आलम, अध्यक्ष मो. खालिद सैफुल्लाह, सद्दाम हुसैन, आशिक अंसारी, ताजिम अंसारी, हजरूल अंसारी, मनौवर अंसारी और रफीक अंसारी का अहम योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.