ग्रामीण उत्थान सहयोग संस्था कदमा द्वारा 18वा जिला स्तरीय ग्रामीण अंतर विद्यालय खेल – कूद प्रतियोगिता संपन्न

0

रिपोर्ट : वसीम अकरम
रांची (कांके प्रखंड): ग्रामीण उत्थान सहयोग संस्था कदमा द्वारा 18वा जिला स्तरीय ग्रामीण अंतर विद्यालय खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन कदमा जतरा मैदान कांके में किया गया जिसमें कुल 9 स्कूलों के छात्र छात्रा शामिल हुए। 1990 से यह संस्था लगातार कोरोना काल को छोड़कर बालक एवं बालिका वर्ग का फुटबॉल एवं खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रही है। फुटबॉल प्रतियोगिता अक्टूबर माह में एव खेल कूद प्रतियोगिता फरवरी माह में आयोजित की जाती है। आज के खेल कूद प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के बीच परेड कराया गया उसके बाद मशाल प्रज्जवलित कर उसे मैदान के चारों ओर घुमाया गया। यंहान 100 मी,200 मी, 400मी,800मी,1500 मी,दौड़ और गोला फेंक प्रतियोगिता आदि बालक एवं बालिकाओं के बीच करवाया गया।

आज के इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिसद सदस्य अनिल महतो टाईगर, जिप सदस्या सुषमा देवी, डॉ धनेश्वर महतो,गिरजा शंकर पांडेय,आदि शामिल हुए।
प्रतियोगिता को कराने में संरक्षक महेंद्र महतो (अधिवक्ता) अध्यक्ष तीर्थ नाथ महतो, सचिव जतरु टोप्पो, उपाध्यक्ष इन्द्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नाथ महतो, मुकेश, राजकुमार के साथ कदमा के सभी ग्रामीण वासियों का सहयोग रहा और प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.