ऊरगुट्टू भेलवाटाँड़ मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, नेवरी स्टार की टीम ने किया अपने नाम, पुंदाग ईलेवन बना उप-विजेता…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- कांके प्रखंड के ऊरगुट्टू भेलवाटाँड़ मैदान में पांच दिवसीय विंटर सीरीज-2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांके प्रखंड उप प्रमुख अंजय बैठा और विशिष्ठ अतिथि पूर्व जीप सदस्य सह आजसु जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, आजसु नेता अमन लाल शाहदेव, कांग्रेस नेता शिवटहल नायक ने सम्मिलित रुप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बैटिंग करके उद्धघाटन किया।
फाइनल मैच पुंदाग इलेवन और नेवरी स्टार के बीच खेला गया। 10-10 ओवर के मैच में नेवरी ने पुंदाग की टीम को 4 विकेट से हरा कर विंटर सीजन-2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता नेवरी की टीम को 30051(तीस हजार ईक्यावन) रुपये नगद और एक बड़ा ट्राफी दिया गया, वहीं उप विजेता रहे पुंदाग की टीम को 15000(पन्द्रह हजार) नगद और एक छोटा ट्राफी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज का भी पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रदान किया गया। मौके पर अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता मुश्ताक आलम, प्रभात भूषण, आज़म अंसारी, सज्जाद अंसारी, लाला महली शामिल हुवें।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष, मतीउर रहमान, नदीम अख्तर, हसनैन अहमद, अमजद खान, मजहरूल अंसारी, हासिम अंसारी, शाहिल, सुरेश पाहन, आलम अंसारी, अक़ीब अंसारी का अहम योगदान रहा।