अयोध्या में पुजित अक्षत के साथ, घर-घर जाकर लोगों से 22 जनवरी को भक्तिमय माहौल बनाने का किया गया आह्वान…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या से लाये गए पूजित अक्षत को पुरी श्रद्धा के साथ महावीर मंडल कांके द्वारा सोमवार को बजरंग बली मंदिर कांके से घर-घर जाकर महावीर मंडल अध्यक्ष पूर्व जिला परिसद् सदस्य अनिल टाईगर के नेतृत्व में हरिजन मुहल्ला, रिनपास कैम्पस, वाडर लाईन, न्यू मार्केट और आस-पास के दुकानों में निमंत्रण पत्र बांटा गया। मौके पर अनिल टाईगर ने लोगो से 22 जनवरी को मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना करने, घरों में मीट्ठे पकवान बनाने, पटाखा जलाने और अपने घरों में पांच दीप प्रज्वलित करने का निवेदन किया।


आम लोगों से 22 जनवरी को पूजा-अर्चना करने का आह्वान करते भाजपा नेता अनिल टाईगर.

लोगों में भी अयोध्या में पूजित इस अक्षत के प्रति गजब की आस्था देखी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरजा शंकर पांडेय, मुकेश यादव, लोहा सिंह, सुमित सुरीन, राज कुमार महतो, मनोज वर्मा, प्रभात भूषण, अरुण मंडल, रितेश साहू, संदीप यादव, तरुण वर्मा, लक्ष्मण साहू, अमित यादव, अनीश गुप्ता, रोहित वर्मा, संजू विश्वास, सुबोध यादव, आलोक महतो और प्रिंस, के साथ सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.