प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ ने झारखंड शिक्षा परियोजना का किया घेराव, नियुक्ति के नाम पर लाखों रुपये वसूलने का लगाया आरोप…
ब्यूरो रिपोर्ट…
रांचीः प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गई।
आउटसोर्सिंग कंपनी नियुक्ति के लिए 5 लाख रुपये तक ले रही है घुसः
संघ के अध्यक्ष, पावेल कुमार ने कहा कि, झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत संचालित समग्र शिक्षा के तहत 300 विशेष शिक्षक, फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हेतु आउटसोर्सिंग कंपनी जेएमडी को अधिकृत किया गया है। इस कंपनी के द्वारा विशेष शिक्षक, फिजियोथैरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थैरेपिस्ट के पद पर नियुक्ति के नाम पर लाखों रुपया घुस लिया जा रहा है। रांची में नियुक्ति की ईच्छा रखने वालों से पांच लाख और दूसरे जिलों में नियुक्ति के लिए 1 लाख 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक घुस लिया जा रहा है। घुस देने वालों की नियुक्ति बीना किसी टेस्ट या परीक्षा लिए किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री को सौंपा गया मांग पत्रः
आउटसोर्सिंग कंपनी जेएमडी में व्याप्त इसी भ्रष्टाचार के विरोध में प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ ने झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के समक्ष न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से भी मुलाकात कर नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही धांधली और व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत करवाया।
दिव्यांगता अधिकार अधिनियम-2016 का उल्लंघन किया जा रहाः
जानाकारी देते चलें कि, शिक्षा विभाग में दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक प्रखंड में दो विशेष शिक्षक, फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट की नियुक्ति करने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी के जेएमडी को दिए गए निर्देश के आलोक में किसी भी प्रकार के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। स्थानीय नीति, आरक्षण नीति, दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ ने विभाग सहित विभागीय मंत्री के साथ-साथ झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक को भी अपना मांग पत्र सौंपा है।
प्रदर्शन कार्यक्रम में अध्यक्ष पावेल कुमार, सचिव निखिल मधुर, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, विश्वनाथ कुमार, मुकेश कुमार, इम्तियाज कुमार, आनंद कुमार, निरंजन महतो, समेत सैकड़ों की संख्या में विशेष शिक्षक एवं फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीच थेरेपी, ऑडियोलॉजिस्ट उपस्थित थें।