जमीन कारोबारी इम्तियाज अंसारी हत्याकांड के तीन अपराधी गिरफ्तार…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
जमीन कारोबारी इम्तियाज अंसारी हत्याकांड के तीन अपराधी गिरफ्तार…
राँची: 13 जनवरी की शायं राजधानी रांची के बिजुलिया आइटीआई के पास जमीन कारोबारी इम्तियाज अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी के ब्यान के आधार पर कूल सात लोगों को आरोपी मानते हुए थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद रांची एसएसपी ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, इस टीम ने लगातार कई जगहों पर छापेमारी की, जिसके बाद एक अपराधकर्मी आकाश खलखो उर्फ़ आकाश लिंडा को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार और गोली भी बरामद किया गया। फिर गिरफ्तार अपराधी आकाश लिंडा की निशानदेही पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो इस हत्याकांड में शामिल थें। गिरफ्तार अपराधियों का नाम आसिफ अली और राजकुमार उरांव बताया जा रहा है।मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने संवददाता सम्मेलन में दी।