लालू प्रसाद यादव से सीबीआई की विशेष अदालत में पूछे गएं ये 34 सवाल, 313 का ब्यान दर्ज…

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

लालू प्रसाद यादव से सीबीआई की विशेष अदालत में पूछे गएं ये 34 सवाल, 313 का ब्यान दर्ज…

राँची: चारा घोटाला मामला, आर.सी-47A/96 डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ अवैध निकासी मामले में गुरुवार को राजद सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री तात्कालीन बिहार, सीबीआई की विशेष अदालत में 313 का ब्यान दर्ज करवाने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपस्थित हुएं।

चारा घोटाले में सबसे अधीक 139 करोड़ की अवैध निकासी डोरंडा कोषागार से हुई थीः

चारा घोटाला के दौरान सबसे बड़ी रकम 139 करोड़ की निकासी डोरंडा कोषागार से हुई थी, फिलहाल इस मामले में सीबीआई की विशेष न्यायालय में डे टू डे सुनवाई चल रही है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस.के. शशि की अदालत में मामले में जुड़े सभी अभियुक्तों का 313 का बयान दर्ज किया जा रहा है। इसी मामले में अदालत में लालू प्रसाद यादव का 313 का बयान 16 जनवरी को दर्ज कराया गया।

अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगीः

अदालत ने कुल 34 सवाल लालू प्रसाद यादव से पूछे जिसका जवाब बारी-बारी से लालू यादव ने कोर्ट को कोन्फिटेन्टली दिया। ब्यान दर्ज होने के बाद प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से पुनः रिम्स ले जाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं आज हुए कोर्ट के कार्यवाही के बाद लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोर्ट के निर्देशानुसार लालू यादव को कोर्ट में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज करवाना था, जो आज संपन्न हुआ, अगले 4 से 5 दिनों में आर्गुमेंट तैयार कर कोर्ट में दाखिल किया जाएगा, जिसके बाद 20 जनवरी को पुनः कोर्ट में मामले को लेकर तारीख दी गई है। अधिवक्ता प्रभात कुमार ने ये भी कहा कि लालू प्रसाद यादव के सेहत के बाले में जज साहेब को अवगत भी करवाया गया है।

Taaza Khabar Jharkhand-Youtube Link

Leave A Reply

Your email address will not be published.